हरियाणाः अनलॉक-1 का 27वां दिन / गुड़गांव में अगले सप्ताह खोले जाएंगे शॉपिंग कॉम्पलेक्स और मॉल, धर्मिक संस्थान अभी नहीं खुलेंगे
पानीपत/गुड़गांव. कोरोना संक्रमण के दौरान अनलॉक-1 का 27वां दिन है। प्रदेश में लगातार मरीजों की संख्या बढ़ रही है हालांकि रिकवरी रेट भी बढ़ा है। अब भी सबसे ज्यादा मरीज गुड़गांव और फरीदाबाद में आ रहे हैं। इस बीच गुड़गांव जिला प्रशासन ने बड़ा फैसला लेते हुए गुड़गांव में शॉपिंग कॉम्पलेक्स व मॉल अगले सप्ताह खोलने का फैसला लिया है। हालांकि धार्मिक संस्थान खोलने पर कोई फैसला नहीं लिया गया है।
नगर निगम आयुक्त विनय प्रताप सिंह का कहना है कि शॉपिंग कॉम्प्लेक्स व मॉल अगले सप्ताह से खोले जाएंगे लेकिन उन्हें केंद्र सरकार द्वारा निर्धारित नियमों का पालन करना पड़ेगा। यदि उन्होंने नियम तोड़े तो उस मॉल या शॉपिंग कॉम्पलेक्स के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उसे बंद करवा दिया जाएगा।
ये करनी होगी व्यवस्था
- अंदर जाने वाले हर शख्स का तापमान जांचा जाएगा।
- मुंह पर मास्क या कोई कपड़ा लगाकर जाने वाले को ही एंट्री दी जाएगी।
- गेट पर सैनिटाइजेशन की व्यवस्था की जाएगी।
- लक्षण वाले मरीज को मॉल में एंट्री नहीं दी जाएगी।
- सोशल डिस्टेंसिंग बनानी होगी।
- पार्किंग व दूसरी जगह भीड़ न लगें इसकी व्यवस्था करनी होगी।
अब तक 211 मरीजों की कोरोना से मौत
प्रदेश में अभी तक 211 मरीजों की मौत हुई है, इनमें 151 पुरुष और 60 महिला शामिल हैं। अभी तक गुड़गांव में 81, फरीदाबाद में 70, सोनीपत में 15, रोहतक व पानीपत में 7-7, हिसार में 6, करनाल में 5, जींद व रेवाड़ी में 4-4, झज्जर, अंबाला व भिवानी में 3-3, पलवल में 2 तथा चरखी-दादरी में 1 की मौत हो चुकी है।
यह है प्रदेश में संक्रमितों की स्थिति
- फिलहाल प्रदेश में यूएसए से लौटे 21 लोगों, 14 इटली के नागरिकों और 133 जमातियों को मिलाकर संक्रमितों का आंकड़ा 12884 पर पहुंच गया है। इनमें सबसे ज्यादा गुरुग्राम में 4944, फरीदाबाद में 3134, सोनीपत में 1094, रोहतक में 503, अंबाला में 309, पलवल में 298, भिवानी में 355, करनाल में 269, हिसार में 214, महेंद्रगढ़ में 211, झज्जर में 226, रेवाड़ी में 221, नूंह में 167, पानीपत में 152, कुरुक्षेत्र में 113, पंचकूला में 105, फतेहाबाद में 98, जींद में 100, सिरसा में 93, यमुनानगर में 95, कैथल में 78 तथा चरखी-दादरी में 69 संक्रमित मिले हैं।
- वहीं 14 इटली नागरिकों सहित कोरोना को मात देने वालों का आंकड़ा 8016 हो गया है। इनमें गुड़गांव में 3267, फरीदाबाद में 1735, सोनीपत में 665, रोहतक में 405, अंबाला में 220, पलवल में 211, भिवानी में 107, करनाल में 162, हिसार में 120, नारनौल में 152, झज्जर में 143, रेवाड़ी में 82, नूंह में 139, पानीपत में 107, कुरुक्षेत्र में 78, फतेहाबाद में 78, पंचकूला में 50, जींद में 36, सिरसा में 76, यमुनागनर में 64, कैथल में 54, चरखी-दादरी में 45 तथा यूएस से लौटे 6 मरीज ठीक होकर घर जा चुके हैं।