कोरोना से मौत / रिटायर्ड आईएफएस अफसर केसी यादव की मौत, तबीयत बिगड़ने पर दो दिन पहले एम्स में भर्ती कराया गया था
रायपुर. पूर्व पीसीसीएफ और रिटायर्ड आईएफएस अफसर केसी यादव की मंगलवार देर रात कोरोना संक्रमण से मौत हो गई। उन्हें तबीयत बिगड़ने पर दो दिन पहले रायपुर एम्स में भर्ती कराया गया था। इसके बाद उनके सैंपल लिए गए थे। एम्स प्रबंधन ने उनकी मौत की पुष्टि की है। बताया जा रहा है कि वह खुद ही कार ड्राइव कर रविवार देर शाम एम्स पहुंचे थे। कोरोना प्रोटोकॉल के तहत उनका अंतिम संस्कार कराया जाएगा।
जानकारी के मुताबिक, रिटायर्ड आईएफएस अफसर केसी यादव को डायबिटीज की शिकायत थी। दो दिन पहले उनका डायबिटीज बहुत ज्यादा बढ़ गया। कोरोना सस्पेक्ट मानते हुए एम्स ने उनके सैंपल की जांच कराई। इसमें उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। अनियंत्रित डायबिटीज और कोरोना पॉजिटिव होने की वजह से उनकी स्थिति बिगड़ती चली गई। इसके बाद मंगलवार रात करीब 11.30 बजे उन्होंने दम तोड़ दिया।
1984 बैच के आईएफएस अफसर यादव थे
केसी यादव 1984 बैच के आईएफएस अफसर थे। वो छत्तीसगढ़ वन विभाग में कई अहम जिम्मेदारियां संभाल चुके थे। वे मई 2019 में रिटायर हुए थे। रिटायर होने के बाद केसी यादव को 2019 के सितंबर में मैटस विश्वविद्यालय रायपुर के फैकल्टी ऑफ बायोलाजिकल एंड केमिकल साइंस ने बायो साइंस विषय में पीएचडी की उपाधि दी गई थी।