राजस्थान में तकनीकी शिक्षा की परीक्षाएं भी निरस्त / बिना परीक्षा दिए ही प्रमाेट होंगे छात्र, शिक्षा विभाग ने जारी किया आदेश
जयपुर. प्रदेश में स्नातक और स्नातकोत्तर कक्षाओं की परीक्षाएं निरस्त करने के बाद अब तकनीकी शिक्षा विभाग ने तकनीकी शिक्षा की भी परीक्षाएं निरस्त कर दी हैं। इस संबंंध में सोमवार को आदेश जारी हुए। इनमें कहा गया है कि तकनीकी विश्वविद्यालय, महाविद्यालय और पॉलिटेक्निक महाविद्यालयों में इस वर्ष की परीक्षाएं नहीं हाेंगी। विद्यार्थियों को बिना परीक्षा ही प्रमोट किया जाएगा।
इससे पहले रविवार को उच्च शिक्षा विभाग की ओर से जारी आदेश में केवल 14 विश्वविद्यालयों के नाम थे। इसके बाद असमंजस की स्थिति बन गई थी कि तकनीकी विश्वविद्यालयों और बीएड-एमएड की परीक्षाएं होंगी या नहीं। हालांकि, बीएड-एमएड की परीक्षाओं को लेकर अब भी असमंजस बरकरार है।
अंक निर्धारण के लिए मंत्रालय के निर्देेशों के हिसाब से फैसला लेंगे
तकनीकी शिक्षा की परीक्षाएं निरस्त करने संबंधी आदेश जारी हाे गया है। अंक निर्धारण के लिए मानव संसाधन विकास मंत्रालय के निर्देशों के अध्ययन के बाद समुचित निर्णय लिया जाएगा।
शुचि शर्मा, सचिव, उच्च और तकनीकी शिक्षा
बीएड व एमएड की परीक्षाओं को लेकर गाइडलाइंस का इंतजार
बीएड और एमएड की परीक्षाओं को लेकर एनसीटीई की गाइडलाइन का इंतजार किया जा रहा है। वहां से गाइडलाइन आते ही इस संबंध में भी निर्णय ले लिया जाएगा।
भंवर सिंह भाटी, उच्च शिक्षामंत्री
