Sat. Nov 23rd, 2024

राज्यसभा चुनाव के बाद से ही चल रही हैं अटकलें / राज्यपाल से मिले सीएम गहलोत, 9 निर्दलीय विधायकों से बैठक, कैबिनेट में बदलाव संभव

जयपुर. राजस्थान की ब्यूरोक्रेसी काे मथने के बाद अब सीएम अशाेक गहलाेत जल्द ही मंत्रिमंडल में बदलाव कर सकते हैं। बुधवार दाेपहर गहलोत व राज्यपाल कलराज मिश्र के बीच अचानक हुई मुलाकात से इसकी अटकलें और बढ़ गई। इस बैठक के तुरंत बाद सीएम आवास पर मुख्यमंत्री ने 9 निर्दलीय विधायकाें से चर्चा की।

बताया जा रहा है कि राज्यपाल व सीएम के बीच 45 मिनट की बैठक में 60 विश्वविद्यालयों के कुलपतियों की नियुक्ति को लेकर चर्चा हुई। हालांकि, सूत्रों का कहना है कि सीएम ने राज्यपाल से अगले सप्ताह मिलने का समय मांगा है।

माना जा रहा है कि अगली मुलाकात कैबिनेट विस्तार के लिए समय मांगने काे लेकर हाे सकती है। उधर, प्रदेश के कुल 13 निर्दलीय विधायकाें में से सुरेश टांक, खुशवीर सिंह, आलोक बेनीवाल, ओमप्रकाश हुडला, संयम लोढ़ा, लक्ष्मण मीणा, महादेव खंडेला, बाबूलाल नागर व कांती मीना बैठक में शामिल हुए। निर्दलीय विधायकों ने कहा कि सीएम के साथ यह बैठक सिर्फ उनके विधानसभा क्षेत्र के मुद्दों को लेकर थी।

निर्दलीय विधायकाें काे मिल सकता है माैका

कैबिनेट में बदलाव की अटकलें राज्यसभा चुनाव के बाद से जारी हैं। सूत्रों का कहना है कि फेरबदल में 4 मंत्रियों की छुट्टी हो सकती है। कुछ मंत्रियाें का कद बढ़ और घट भी सकता है। निर्दलीय व बसपा से कांग्रेस में आए विधायकों में से कुछ को जगह मिल सकती है। अभी सीएम व डिप्टी सीएम के अलावा 23 मंत्री हैं। अधिकतम 30 मंत्री हो सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *