सीमा पर पकड़ा चीनी / चीनी पर्यटक ई-कोविड रजिस्ट्रेशन पर पहुंचा कांगड़ा, कोविड-19 परीक्षण रिपोर्ट नहीं थी पुलिस ने किया इंस्टीट्यूशनल क्वारैंटाइन
धर्मशाला.
प्रदेश के पर्यटन व्यवसाय को पटरी पर लाने के फैसले के बाद अब न केवल दूसरे राज्यों के पर्यटक हिमाचल पहुंच रहे हैं बल्कि विदेशी पर्यटकों का आगमन भी शुरू हो चुका है। बुधवार देर शाम जिला कांगड़ा की सीमा कलोहा गांव में एक चीनी पर्यटक के प्रवेश करने पर सामने आया। यह चीनी पर्यटक हिमाचल की सीमा से कैसे प्रवेश कर गया। इस मामले को लेकर सुरक्षा एजेंसियां जांच कर रही हैं। सरकार का दावा है कि हिमाचल के प्रवेश द्वारों पर आने-जाने वाले वाहनों व व्यक्तियों की कड़ी निगरानी की जा रही है।
सीमा में प्रवेश करने पर जांच
हिमाचल में प्रवेश करने वाले हर व्यक्ति का ई-कोविड रजिस्ट्रेशन चेक किया जा रहा है। ऐसे में चीनी पर्यटक लाइ क्सिओदन 7 जून को दिल्ली से ट्रेन से चंडीगढ़ फिर किसी तरह ऊना और फिर ऊना के बाद धर्मशाला को आ रही एचआरटीसी की बस से कालोहा गांव पहुंचा। कलोहा में नाके में तैनात पुलिस कर्मियों ने बस में बैठे यात्रियों की जांच की तो यह चीनी पर्यटक निकला। पिछले चार दिनों में प्रदेश के विभिन्न बैरियर्स पर पहुंचे कई पर्यटकों को अनिमितताएं पाए जाने पर बैरियर्स पर तैनात पुलिस टीम ने या तो वापस लौटा दिया या फिर उन्हें इंस्टीट्यूशनल क्वारैंटाइन किया गया है।
एसएसपी ने कहा चीनी पर्यटक वैध दस्तावेजों के साथ आया
एसएसपी जिला कांगड़ा विमुक्त रंजन ने बताया कि जिला कांगड़ा में बुधवार देर शाम एक चीनी पर्यटक वैध दस्तावेजों के साथ जिला कांगड़ा की सीमा कालोहा गांव पहुंचा। नाके पर तैनात पुलिस कर्मियों ने जब जांच पड़ताल की तो पाया कि उसके पास कोविड-19 निगेटिव परीक्षण रिपोर्ट नहीं थी। जिसके चलते प्रदेश सरकार के निर्देशों के अनुसार उसे कलोहा सीमा पर रोक दिया। सरकार के निर्देशों के अनुसार, पर्यटक केवल कोविड-19 निगेटिव परीक्षण रिपोर्ट और न्यूनतम 5 दिनों की अग्रिम होटल बुकिंग के साथ हिमाचल प्रदेश में प्रवेश कर सकते हैं जो कांगड़ा पुलिस अपनी सीमाओं पर जांच करती है। चीनी पर्यटक के पास कोविड-19 परीक्षण रिपोर्ट नहीं थी और न ही कोई अग्रिम होटल बुकिंग, उसे इंस्टीट्यूशनल क्वारैंटाइन में रखा गया है। जहां उससे जानकारी जुटाई जा रही है वहीं उसका कोविड-19 परीक्षण करवाया गया है।
चीनी पर्यटक चीनी भाषा में बात कर रहा,ट्रांसलेटर का सहयोग लिया जा रहा
चीनी पर्यटक केवल चीनी भाषा में ही बात कर रहा है ऐसे में पुलिस को उससे जानकारी जुटाने के लिए ट्रांसलेटर का सहयोग लेना पड़ रहा है। मिली जानकारी के अनुसार इसके पास से कुछ संदेश भी मिले हैं जिसमें लिखा है कि वो चीन की कम्युनिस्ट पार्टी से परेशान है जिसके चलते वो भारत में ही रुका हुआ है। पुलिस वेरिफिकेशन में उसके पासपोर्ट व वीजा वैध हैं। जिस में उसका नाम लाइ क्सिओदन है। पुलिस अन्य जानकारियाँ एकत्रित कर रही है।