3 दिन पहले मंत्री अरविंद भदौरिया ने भिंड में उड़ाई थीं सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां, खूब गले मिले, अब की अपील- संपर्क में आए लोग जांच करा लें
सहकारिता मंत्री अरविंद भदौरिया कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। संभावना जताई जा रही है कि वे 3 दिन पहले (18 जुलाई) भिंड में संक्रमित हुए हैं। मंत्री बनने के बाद पहली बार अपने गृह जिले में उनका भव्य स्वागत किया गया था। अरविंद स्वागत के दौरान लोगों से खूब गले मिले। बताया जा रहा है कि अरविंद भदौरिया का स्वागत कहां-कहां और कौन करेगा इसका जिम्मा उनके भाई देवेन्द्र ने संभाल रखा था। स्वागत से खुश मंत्री अरविंद भदौरिया शहर में कई जगह पैदल ही गए। और इस दौरान कहीं भी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं किया गया। उल्लेखनीय है कि छोटे से शह भिंड में अभी तक 423 कोरोना संक्रमित मरीज मिल चुके हैं। संक्रमण रोकने के लिए जिले की उत्तर प्रदेश से लगती सीमाएं सील कर दी गई हैं।
अरविंद भदौरिया के जो भिंड के जो वीडियो सामने आए हैं वे हैरान करने वाले हैं। पूरे दौरे के दौरान उन्होंने कहीं भी मास्क नहीं बांधा। हां वे इतना जरूर कर रहे थे कि कहीं-कहीं पर गमछे से जरूर अपना आधा चेहरा ढक ले रहे थे। दोपहर तीन बजे के करीब भिंड पहुंचे मंत्री अरविंद भदौरिया देर रात तक लोगों से मिलते रहे और इसके बाद उन्होंने सभा भी की। मंत्री अरविंद जितनी भी देर शहर में रहे उन्होंने एक बार भी लोगों से अपने को दूर करने की कोशिश नहीं की।
वीडियो जारी कर कहा- लोग परीक्षण कराएं
मंत्री अरविंद भदौरिया ने गुरुवार सुबह अस्पताल से एक वीडियो जारी किया है। उसमें उन्होंने संपर्क में आए लोगों से अपनी जांच कराने कहा है। लेकिन अरविंद भदौरिया भिंड में अपने स्वागत के दौरान करीब 20 हजार लोगों के सीधे संपर्क में आए। इसके बाद 21 जुलाई को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा के साथ राज्यपाल लालजी टंडन के अंतिम संस्कार में शामिल होने स्टेट प्लेन से लखनऊ गए थे।