चैम्पियंस लीग सेमीफाइनल:बायर्न म्यूनिख 7 साल बाद फाइनल में; सेमीफाइनल में लियोन को 3-0 से हराया, जर्मन क्लब 11वीं बार खिताबी मुकाबला खेलेगा
पांच बार की चैम्पियन बायर्न म्यूनिख 11वीं बार चैम्पियंस लीग के फाइनल में पहुंच गई। सेमीफाइनल मुकाबले में बायर्न ने फ्रेंच क्लब लियोन को 3-0 से हराया। अब फाइनल में उसका सामना पेरिस सेंट जर्मेन (पीएसजी) से होगा। पीएसजी ने पहले सेमीफाइनल में जर्मन क्लब आरबी लिपजिग को 3-0 से हराया था।
लीग के इतिहास में रियाल मैड्रिड सबसे ज्यादा 16 बार फाइनल में पहुंची है और 13 बार खिताब जीता है। बायर्न म्यूनिख ने पिछला खिताब 2013 में जीता था। तब उसने जर्मन क्लब बोरुसिया डॉर्टमंड को फाइनल में हराया था।
बायर्न म्यूनिख की इस सीजन में लगातार दसवीं जीत
बायर्न म्यूनिख की इस सीजन में यह लगातार दसवीं जीत है। इसके साथ ही उसने लीग के इतिहास में लगातार सबसे ज्यादा मैच जीतने के रियाल मैड्रिड के पांच साल पुराने रिकॉर्ड की बराबरी की।
सर्ज नाबरी सेमीफाइनल में दो गोल करने वाले दूसरे जर्मन खिलाड़ी बने
लियोन के खिलाफ मुकाबले में बायर्न म्यूनिख ने शुरू से ही दबाव बनाया हुआ था। टीम को 18वें मिनट में इसका फायदा भी मिल गया। सर्ज नाबरी ने गोल दागकर टीम को बढ़त दिला दी। इसके 15 मिनट बाद ही नाबरी ने दूसरा गोल कर दिया। इसके साथ ही वे चैम्पियंस लीग के सेमीफाइनल में 2 गोल करने वाले दूसरे जर्मन खिलाड़ी बने।
थॉमस मूलर भी सेमीफाइनल में दो गोल कर चुके हैं
उनसे पहले 2012-13 में उनकी टीम के ही साथी थॉमस मूलर ने बार्सिलोना के खिलाफ सेमीफाइनल में दो गोल दागे थे। नाबरी इस सीजन में अब तक 9 गोल कर चुके हैं। हाफ टाइम तक यही स्कोर रहा।
बायर्न के लेवेंडोस्की एक सीजन में 15 गोल करने वाले दूसरे खिलाड़ी
दूसरे हाफ में भी बायर्न म्यूनिख आक्रामक फुटबॉल खेली और लियोन के खिलाफ गोल करने के कई मौके बनाए। 88वें मिनट में रॉबर्ट लेवेंडोस्की ने बायर्न के लिए तीसरा गोल दागते हुए फाइनल में बर्थ पक्की कर दी। लेवेंडोस्की का यह इस सीजन का 15वां गोल रहा। वे किसी एक सीजन में 15 या उससे ज्यादा गोल करने वाले दूसरे खिलाड़ी हैं। उनसे पहले क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने 2013-14 में 17, 2015-16 में 16 और 2017-18 में 15 गोल किए हैं।
वेंडोस्की लीग के लगातार 9 मैच में गोल करने वाले तीसरे खिलाड़ी
लेवेंडोस्की क्लब के इतिहास में लगातार 9 मैच में गोल करने वाले तीसरे खिलाड़ी बने। उनसे पहले 2003 में रूड वेन निस्टरलूई ने 9 और 2018 में रोनाल्डो ने लगातार 11 मैच में गोल किया था।
बायर्न म्यूनिख एक सीजन में 40 गोल करने वाली चौथी टीम
इस जीत के साथ ही बायर्न म्यूनिख चैम्पियंस लीग के इतिहास में किसी एक सीजन में 40 या उससे ज्यादा गोल करने वाली चौथी टीम बन गई। इस सीजन में जर्मन क्लब के 42 गोल हो चुके हैं। इससे पहले बार्सिलोना ने 1999-2000 सीजन में 45, रियाल मैड्रिड ने 2013-14 में 41 और 2017-18 में लिवरपूल ने भी इतने ही गोल किए थे।