पायलट बगावत के बाद पहली बार पार्टी ऑफिस पहुंचे:कांग्रेस के नए प्रदेश अध्यक्ष डोटासरा को दी बधाई, बोले- अब जो होगा बढ़िया होगा, सबको साथ लेकर होगा
बगावत के बाद पहली बार गुरुवार को सचिन पायलट जयपुर में प्रदेश कांग्रेस कमेटी (पीसीसी) ऑफिस पहुंचे। यहां उन्होंने उनकी जगह बनाए गए नए प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा को अध्यक्ष बनने की बधाई दी। इसके बाद पायलट ने कहा कि कांग्रेस की सरकार अच्छा काम कर रही है। इसमें सुधार की बात थी, वो हम कह चुके हैं।
पायलट ने कहा कि कमेटी बन चुकी है। सभी से बात करने के बाद कमेटी कदम उठाएगी। कांग्रेस से जुड़े सभी लोग निस्वार्थ भाव से काम करना चाहते हैं। अब जो होगा बढ़िया होगा। सभी को साथ लेकर होगा। 3 साल बाद फिर चुनाव लड़ना है। अगर वादे पूरे होंगे तो सरकार वापस आएगी। इस दौरान गोविंद सिंह डोटासरा और सचिन पायलट के बीच काफी देर तक बातचीत हुई।
गुरुवार को पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की जयंती है। इस मौके पर जयपुर में पीसीसी ऑफिस में पुष्पांजलि कार्यक्रम रखा गया। इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पायलट पार्टी ऑफिस पहुंचे थे। कार्यक्रम में पायलट ने कहा कि देश में राजीव गांधी के द्वारा ही आईटी और कंप्यूटर का रिवोल्यूशन आया। वे प्रचंड बहुमत के साथ सरकार में आए थे। इसके बाद भी कभी नहीं कहा कि विपक्ष मुक्त बनाना है भारत को। आज जो लोग सत्ता में हैं वो कांग्रेस मुक्त की बात करते हैं।