Fri. Nov 22nd, 2024

सरकार देगी सिर्फ 8 रुपए में खाना:आज मुख्यमंत्री द्वारा इंदिरा रसोई योजना शुरू की गई, थाली में दाल, सब्जी, रोटी और अचार मिलेगा

गुरुवार को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा इंदिरा रसोई योजना की शुरुआत की गई। उन्होंने वीसी के माध्यम से इस योजना का शुभारंभ किया। जिनकी मॉनिटरिंग के लिए ऐप भी बनाई गई है। इस दौरान 7 जिला मुख्यालय इस कार्यक्रम से जुड़ें। जिसमें नगर निगम जयपुर ग्रेटर और हैरिटेज में दस-दस स्थानों पर रसोई शुरू की। इस योजना के तहत लोगों को सिर्फ 8 रुपए में खाना मिलेगा। 8 रुपए की थाली में 100 ग्राम दाल, 100 ग्राम सब्जी, 250 ग्राम चपाती और अचार दिया जाएगा।

यह रहेगा समय

दोपहर का खाना सामान्यतः सुबह 8.30 बजे से 1 बजे तक और रात का खाना शाम 5 बजे से 8 बजे तक मिल सकेगा। भोजन करने के लिए किसी भी प्रकार के दस्तावेज की कोई आवश्यकता नहीं है। कोई भी व्यक्ति 8 रुपए में भोजन की थाली प्राप्त कर सकता है।

जयपुर में यहां शुरू होगी इंदिरा रसोई

  • नगर निगम जयपुर ग्रेटर में मुहाना मंडी, विश्वकर्मा औद्योगिक क्षेत्र (वीकेआई) के पास, सांगानेर पुलिया के नीचे, रैन बसेरा थड़ी मार्केट मानसरोवर, महिला कामकाजी हॉस्टल लालकोठी सब्जी मण्डी के पास, जेके लॉन अस्पताल, एसएमएस अस्पताल, महिला चिकित्सालय, कालवाड़ रोड़ वार्ड नं. 15 कार्यालय तथा रैन बसेरा रेल्वे स्टेशन जगतपुरा में इंदिरा रसोई संचालित की जाएगी।
  • नगर निगम हैरिटेज जयपुर में टीला नं. 5 जवाहर नगर, अम्बेडकर भवन जयपुर, रैन बसेरा बडौदिया बस्ती, सिन्धी कैम्प बस स्टेंड, सामुदायिक केन्द्र वार्ड नं. 78, जनाना अस्पताल चांदपोल, सामुदायिक केन्द्र वार्ड नं. 17 भट्टा बस्ती, गणगौरी हॉस्पिटल तथा सामुदायिक केन्द्र राजमल तलाब में इंदिरा रसोई संचालित की जाएगी।
  • इसके साथ ही जयपुर जिले की 12 नगर पालिकाओं में भी शुरू की गई योजना। जिला कलेक्टर ने बताया कि नगर पालिका चौमू में बस स्टेंड, सांभर में रैन बसेरा नेहरू गार्डन पांच बत्ती चौराहा, चाकसू में कोटखावदा मोड़ स्टेण्ड, कोटपूतली में पुरानी सब्जी मण्डी स्थित रैन बसेरे में, जोबनेर में मैन मार्केट, फुलेरा में नगर पालिका ऑफिसर के पास अम्बेडकर भवन में, विराट नगर में वार्ड नं. 20 के सामुदायिक भवन में, शाहपुरा में बस डिपो के सामने, किशनगढ़-रेनवाल में दातारामगढ़ रोड़ अम्बेडकर भवन में, बगरू में सामुदायिक भवन छीपो के मोहल्ले में, पावटा के पुराने ग्राम पंचायत भवन में तथा बस्सी में राजीव गांधी सेवा केन्द्र में इंदिरा रसोई संचालित की जायेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *