Fri. Nov 22nd, 2024

मौसम अपडेट:पश्चिमी राजस्थान में फिर सक्रिय हुआ मानसून, बाड़मेर-जालोर में भारी बारिश की चेतावनी

प्रदेश में सक्रिय मानसून अब पश्चिमी राजस्थान पर मेहरबान होता नजर आ रहा है। कम हवा का एक दबाव क्षेत्र एक अदद झमाझम बारिश के लिए तरस रहे पश्चिमी राजस्थान की तरफ शिफ्ट हो रहा है। इस सिस्टम के अगले तीन दिन तक पश्चिमी राजस्थान में सक्रिय रहने की संभावना है। मौसम विभाग के मुताबिक, बाड़मेर व जालोर जिलों में भारी बारिश हो सकती है। वहीं जोधपुर में भी कुछ स्थान पर भारी बारिश की संभावना व्यक्त की गई है।

मौसम विभाग ने प्रदेश के दो जिलों बाड़मेर व जालोर सहित पश्चिमी राजस्थान के लिए रेड अलर्ट जारी किया है। इन दोनों जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना जताई गई है। वहीं जोधपुर, जैसलमेर व सिरोही जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। यानि इन जिलों के कुछ स्थान पर भारी बारिश होने का अनुमान है। बाड़मेर के धोरीमन्ना व गुड़ामालानी में रविवार को भी अच्छी बारिश दर्ज की गई। गहरे निम्न दबाव का उत्तर-पश्चिमी मध्य प्रदेश पर बना हुआ था।

अब यह सिस्टम पश्चिमी दिशा में आगे बढ़ते हुए अगले दो दिनों के दौरान पश्चिमी राजस्थान को प्रभावित करेगा। इस सिस्टम के पास एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र भी बना हुआ है। मानसून की अक्षीय रेखा फिर से दक्षिणवर्ती बनी हुई है। इस समय यह जैसलमर, भीलवाडा, सीधी, डाल्टनगंज, जमशेदपुर और दिघा होते हुए बंगाल की खाड़ी के उत्तर-पूर्वी क्षेत्र तक बनी हुई है।

वहीं, जोधपुर में बादल छाए हुए हैं, लेकिन फिलहाल बारिश का इंतज़ार है। जोधपुर सहित समूचे पश्चिमी राजस्थान में अब तक इस मौसम की एक भी जोरदार बारिश देखने को नहीं मिली है। क्षेत्र के लोग बड़ी बेसब्री से बारिश का इंतजार कर रहे हैं। अब मौसम विभाग के अनुमान ने जोरदार बारिश की उम्मीद जगाई है।

जवाई बांध में 30 फीट पानी

संभाग के सबसे बड़े जवाई बांध में धीमी गति से पानी की आवक जारी है। 61 फीट भराव क्षमता वाले इस बांध में सोमवार सुबह तक 30 फीट पानी आ चुका था। जवाई बांध में सेई बांध से पानी की आवक हो रही है। पाली जिले के लोगों की जलापूर्ति इसी बांध से होती है। ऐसे में सभी की निगाह इस बांध के जल स्तर पर लगी रहती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *