Fri. Nov 22nd, 2024

इन 10 कारों में मिलेगा 25.4 kmpl तक का माइलेज, टॉप-10 की लिस्ट में मारुति सुजुकी की सिर्फ एक कार

नए बीएस 6 एमिशन नॉर्म्स लागू होने के बाद कई कार निर्माता कंपनियों ने डीजल इंजन मॉडल का प्रोडक्शन ही बंद कर दिया है, क्योंकि नए नियमों का पालन करने के लिए डीजल इंजन को अपग्रेड करना एक बहुत ही महंगा मामला था, और इससे कार के इंजन में काफी ज्यादा मार्जिन में वृद्धि हो रही थी। बावजूद इसके बाजार में कई डीजल कारें मौदूज है, जो न सिर्फ नए एमिशन नॉर्म्स को फॉलो करती हैं, बल्कि सबसे अधिक फ्यूल एफिशिएंट कारों की लिस्ट में भी शुमार है। बढ़ते ईंधन की कीमत को देखते हुए अगर अधिक माइलेज वाली कार खरीदने का सोच रही हैं, तो हमने ऐसी 10 कारों की लिस्ट तैयार की है, जिसमें अच्छा खासा माइलेज मिल जाएगा…

टॉप 10 की लिस्ट में मारुति सुजुकी की सिर्फ एक कार

  • पहले जहां सबसे अधिक फ्यूल एफिशिएंट कारों की सूची में मारुति सुजुकी का वर्चस्व था, वहीं नए एमिशन नॉर्म्स लागू होने जाने के बाद स्थिति पूरी तरह बदल गई है। अब लिस्ट में सबसे ऊपर हुंडई की कॉम्पैक्ट सेडान ऑरा का नाम है, जो भारतीय बाजार की सबसे अधिक फ्यूल एफिशिएंट डीजल कार बताई जा रही है, इसमें 1.2 लीटर डीजल इंजन जो 75 पीएस का पावर और 190 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। कंपनी का दावा है कि इसमें 25.4 kmpl का माइलेज मिलेगा।
  • दूसरा स्थान पर टाटा अल्ट्रोज़ है, जिसमें 1.5 लीटर डीजल इंजन है जो 90 पीएस/200 एनएम का पावर जनरेट करता है, कंपनी का दावा है कि इसमें 25.11 kmpl का माइलेज मिलेगा। तीसरा और चौथा स्थान पर भी हुंडई की कारों ने अपनी जगह बनाई। तीसरे स्थान पर 25.1 kmpl माइलेज के साथ ग्रैंड आई 10 निओस और चौथे पर 25 kmpl माइलेज के साथ वरना का स्थान आता है। ग्रैंड आई 10 निओस में 1.2 लीटर (75 पीएस/90 एनएम) डीजल इंजन और वरना में 1.5 लीटर डीजल (115 PS/250 Nm) इंजन मिलता है।
  • होंडा अमेज 1.5L लीटर डीजल (100 पीएस/200 एनएम) इंजन के साथ पांचवें स्थान पर है, जिसमें 24.7 kmpl का माइलेज मिलता है, जबकि छठे स्थान पर संयुक्त रूप से फोर्ड फिगो और एस्पायर 1.5L लीटर डीजल इंजन (100 पीएस/215एनएम) हैं, जिसमें 24.4 kmpl का माइलेज मिलता है।
  • टॉप 10 की लिस्ट में सिर्फ एकमात्र मारुति सुजुकी डिजायर है, इसमें 90 पीएस/113 एनएम पर रेटेड 1.2 लीटर माइल्ड-हाइब्रिड पेट्रोल इंजन मिलता है। यह इस लिस्ट में एकमात्र पेट्रोल-पावर्ड कार है, जिसमें 24.12 kmpl का माइलेज मिलता है।
  • 24 kmpl माइलेज के साथ होंडा सिटी 1.5 लीटर डीजल (100 पीएस/200 एनएम) के साथ आठवें स्थान पर, 23.8 kmpl माइलेज के साथ फोर्ड फ्रीस्टाइल 1.5 लीटर डीजल (100 पीएस/215 एनएम) से साथ नौवें और 23.3 kmpl माइलेज के साथ हुंडई वेन्यू 1.5 लीटर डीजल (100 पीएस/240 एनएम) के साथ दसवें स्थान पर है।

यह है टॉप-10 मोस्ट-फ्यूल एफिशिएंट कारों की लिस्ट

मॉडल इंजन माइलेज
हुंडई ऑरा 1.2L डीजल|75 PS|190 Nm 25.4 kmpl
टाटा अल्ट्रोज़ 1.5L डीजल|90 PS|200 Nm 25.11 kmpl
हुंडई ग्रैंड i10 निओस 1.2L डीजल|75 PS|190 Nm 25.1 kmpl
हुंडई वरना 1.5L डीजल|115 PS|250 Nm 25 kmpl
होंडा अमेज 1.5L डीजल|100 PS|200 Nm 24.7 kmpl
फोर्ड फिगो/एस्पायर 1.5L डीजल|100 PS|215 Nm 24.4 kmpl
मारुति सुजुकी डिजायर 1.2L पेट्रोल|90 PS|113 Nm 24.12 kmpl
होंडा सिटी 1.5L डीजल|100 PS|200 Nm 24 kmpl
फोर्ड फ्रीस्टाइल 1.5L डीजल|100 PS|215 Nm 23.8 kmpl
हुंडई वेन्यू 1.5L डीजल|100 PS|240 Nm 23.3 kmpl

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *