Sun. Nov 24th, 2024

खतरे के निशान के ऊपर बह रही चंबल नदी, बांसवाड़ा में नदी-नाले उफान पर; तीन दिन बाड़मेर, जैसलमेर जिलों में बारिश का यलो अलर्ट

राजस्थान के अलग-अलग जिलों में हो रही बारिश के कारण पानी की आवक लगातार जारी है। जिसके चलते सिरोही में दो दिन की बारिश मे ही 6 बांध ऑवरफ्लो हो गए हैं। पोसालिया की सुकड़ी, आबूरोड की बनास, रोहिडा की सुकली और सरूपगंज की पेशुआ नदी में भी पानी वेग से बह रहा है। वहीं, दूसरी तरफ बांसवाड़ा में भी अच्छी बारिश के बाद कागदी बांध भी पूरी तरह भर गया। इसके सभी 5 गेट खोलकर पानी छोड़ा जा रहा है।

बांसवाड़ा जिले के घाटोल में चार दिन से हो रही भारी बारिश के कारण नदी, नाले, एनिकट, तालाब और बांध लबालब हो गए, वहीं कई सड़कें, पुलिया, एनिकट और तालाब टूटने से भारी नुकसान भी हुआ।

तेज बारिश, रात तक जारी रही
मौसम विभाग के अलर्ट के बाद सोमवार शाम से सिरोही और उसके आसपास करीब 4 बजे तेज बारिश का दौर शुरू हुआ, जो रात तक जारी रहा। तेज बारिश के दौरान सड़कों पर पानी बहने लगा तथा निचले इलाकों में भी पानी का भराव हुआ। इधर, सिरणवा की पहाड़ियों से बहने वाले झरने भी वेग से बहे जिसका शहरवासियों ने लुत्फ उठाया। माउंट आबू में भी पिछले 24 घंटे में 4.26 इंच बारिश हो चुकी है।

उदयपुर जिले के लसाड़िया तेज बारि से एनीकट की साइड दीवार टूट गई।
उदयपुर जिले के लसाड़िया तेज बारि से एनीकट की साइड दीवार टूट गई।

चंबल खतरे के निशान के ऊपर
वहीं, काली सिंध, कोटा बैराज और पार्वती नदी से छोड़े गए पानी के कारण चंबल नही उफान पर है। जिसका जलस्तर लगातार बाढ़ रहा है। चंबल नदी में खतरे का निशान 129.79 मीटर है। वहीं, अभी नदी 130.80 मीटर पर पहुंच चुकी है। ऐसे में अधिकारियों द्वारा आपात बैठक भी बुलाई गई।

बाड़मेर में सोमवार को तेज बारिश के दाैरान रडवा गांव के पास बहती नदी।
बाड़मेर में सोमवार को तेज बारिश के दाैरान रडवा गांव के पास बहती नदी।

यहां भी बारिश का अलर्ट

  • मंगलवार को पश्चिमी राजस्थान के बाड़मेर, जैसलमेर जिलों में भारी बारिश का यलो अलर्ट है।
  • बुधवार को बाड़मेर, जैसलमेर, जोधपुर और जालौर जिलों में कुछ स्थानों पर भारी बारिश का यलो अलर्ट है।
  • गुरुवार को बाड़मेर, जालौर में कुछ स्थानों पर भारी बारिश का यलो अलर्ट है। यानी मंगलवार से गुरुवार तक पूर्वी इलाकों में बारिश का कोई अलर्ट नहीं है
टोंक जिले के पीपलू में बोरखंडी तालाब की पाल टूटने से लाखा मीणा की ढाणी में भरा हुआ पानी।
टोंक जिले के पीपलू में बोरखंडी तालाब की पाल टूटने से लाखा मीणा की ढाणी में भरा हुआ पानी।
निवाई में पुलिस कार्यालय परिसर में भरा हुआ बरसात का पानी।
निवाई में पुलिस कार्यालय परिसर में भरा हुआ बरसात का पानी।
बाड़मेर में समेत ग्रामीण क्षेत्रों में तेज बारिश के दौरान आकोडा गांव के निकट पहाड़ीयों से झरने बहने लगे
बाड़मेर में समेत ग्रामीण क्षेत्रों में तेज बारिश के दौरान आकोडा गांव के निकट पहाड़ीयों से झरने बहने लगे
कागदी डैम की भराव क्षमता 236 मीटर है। जाे पूरा भरा हुआ है। इसके सभी पांच गेट खाेलकर पानी छाेड़ा जा रहा है।
कागदी डैम की भराव क्षमता 236 मीटर है। जाे पूरा भरा हुआ है। इसके सभी पांच गेट खाेलकर पानी छाेड़ा जा रहा है।
जवाई बांध के कैचमेंट एरिया में फंसे 2 पशुपालकों व 205 बकरियों को नावों से बाहर सुरक्षित निकाला गया।
जवाई बांध के कैचमेंट एरिया में फंसे 2 पशुपालकों व 205 बकरियों को नावों से बाहर सुरक्षित निकाला गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed