Sun. Apr 27th, 2025

छत्तीसगढ़ की अंतरराज्यीय सीमाएं खोली गईं; ऑल इंडिया परमिट वाली टूरिस्ट बसें चलेंगी, यात्रियों के लिए ई-पास जरूरी नहीं

छत्तीसगढ़ की अंतरराज्यीय सीमाओं को खोल दिया गया है। अब एक से दूसरे राज्य और ऑल इंडिया परमिट वाली पर्यटक बसें चल सकेंगी। सरकार ने यात्रियों की सुविधा को देखते हुए यह निर्णय लिया है। हालांकि, बस मालिकों और संचालकों को परिवहन विभाग की ओर से जारी गाइडलाइन का पालन करना होगा। कोरोना के चलते पिछले 5 माह से बसों का परिचालन बंद था।

निर्धारित स्टॉपेज पर रुकेंगी बसें
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निर्देश के बाद परिवहन आयुक्त ने बसों के परिचालन के आदेश जारी कर दिए हैं। इसके साथ गाइडलाइन भी तय की गई है। परिचालन के लिए वाहनों को जारी होने वाले अनुज्ञापत्र की सभी शर्तों का पालन करना वाहन मालिकों और संचालकों के लिए अनिवार्य होगा। बसें सिर्फ निर्धारित स्टॉपेज पर रुकेंगी और यात्रियों के अलावा सभी कर्मचारियों का मास्क पहनना अनिवार्य होगा।

बसों में शासन के नियमानुसार रखनी होगी सोशल डिस्टेंसिंग

  • यात्रियों के बस में चढ़ते, बैठते और उतरते समय सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया जाएगा।
  • बस संचालक नियमित अंतराल में वाहनों को सैनिटाइज कराएंगे। सैनिटाइजेशन के लिए सोडियम हाईपोक्लोराइट का छिडकाव किया जा सकता है।
  • बस में यात्रा के दौरान सोशल, फिजिकल डिस्टेंसिंग व कोविड-19 के नियंत्रण के लिए शासन और जिला प्रशासन के सभी दिशा-निर्देशों का पालन अनिवार्य है।
  • यात्रा के दौरान यात्री और चालक धुम्रपान, पान, गुटखा, खैनी खाना व थूकना प्रतिबंधित रहेगा।
  • चालक के केबिन में प्रवेश वर्जित होगा। बस में केबिन नहीं होने पर प्लास्टिक याा पर्दे से केबिन बनाना होगा।
  • बस मालिक संचालन के मार्ग को तिथिवार चालक व परिचालक का रिकार्ड रखेंगे।
  • यात्रियों को यात्रा के दौरान ई-पास की जरूरत नहीं होगी। बस में यात्रा करने वाले यात्री कहां से कहां तक जा रहे हैं इसका रिकॉर्ड नाम के साथ रखना होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *