विधानसभा चुनाव:साथ लड़ेंगे राजद व वाम, कांग्रेस ने प्रत्याशी चुनने के लिए बनाई कमेटी, बनने लगे नए सियासी समीकरण
विधानसभा चुनाव में एनडीए को सत्ता से हटाने के लिए राजद और वामदल ने पूर्ण तालमेल के साथ संयुक्त प्रत्याशी उतरने पर सहमति जताई। राजद ने कहा कि तेजस्वी यादव के नेतृत्व में जो भी दल आना चाहंे, सबका स्वागत है। बुधवार को प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद से भाकपा के प्रभारी राज्य सचिव राम नरेश पांडेय और माकपा राज्य सचिव अवधेश कुमार ने तालमेल पर बात की। सहमति बनी कि विपक्षी वोट के बिखराव को रोकने के लिए संयुक्त प्रत्याशी जरूरी है। पांडेय ने कहा कि सीटों के बंटवारे पर जल्द सहमति बन जाएगी। राजद प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि वामपंथी पार्टियां पहले भी हमारी सहयोगी रही हैं। इधर, चुनाव पर नजर रखने वाले समाजशास्त्री डॉ. डीएम दिवाकर बोले- राजद-वाम तालमेल से 25 से अधिक सीटों पर फायदा मिल सकता है। बेगूसराय, गया, जहानाबाद, भोजपुर, मधुबनी, सीतामढ़ी, सीवान, शिवहर जिले में वामदलों का अधिक प्रभाव है।
कांग्रेस ने शकील अहमद का निलंबन खत्म किया
पटना|योग्य उम्मीदवारों के चयन के लिए कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव केसी वेणुगोपाल ने 6 सदस्यीय स्क्रीनिंग कमेटी बना दी है। अविनाश पांडेय अध्यक्ष बनाए गए हैं। देवेंद्र यादव और काजी निजामुद्दीन कमेटी के दो मुख्य सदस्य हैं। वहीं पदेन सदस्य के रूप में बिहार प्रभारी शक्ति सिंह गोहिल, प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा और सीएलपी लीडर सदानंद सिंह भी रहेंगे। इधर, पूर्व केंद्रीय मंत्री शकील अहमद का कांग्रेस ने निलंबन खत्म कर दिया है। इसकी जानकारी गोहिल ने दी। पिछले लोकसभा चुनाव में निर्दलीय लड़ने के बाद उन्हें निलंबित किया था