पायलट गुट के विधायकों ने माकन से कहा- अकेले में मिलना है, इसके बाद डोटासरा-बंसल बाहर भेजे गए
प्रदेश कांग्रेस में आईं दरारें भरने राजस्थान पहुंचे नए प्रदेश प्रभारी अजय माकन ने सोमवार को पीसीसी पहुंचकर करीब 46 कांग्रेसी नेताओं से वन टू वन बातचीत की। माकन ने कहा कि अब राजस्थान कांग्रेस में गुटबाजी वाली बात नहीं है। हम इससे आगे निकल चुके हैं, लेकिन दौरे के पहले ही दिन गुटबाजी साफ तौर पर नजर आ गई।
मंत्रियों से पहले माकन से मिलने पहुंचे पायलट समर्थक विधायक हेमाराम चौधरी, दीपेंद्र सिंह शेखावत, परसराम मोरदिया और सुभाष महरिया ने माकन से अकेले में मिलने की शर्त रख दी। इसके बाद माकन के साथ मौजूद सह प्रभारी विवेक बंसल और प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा को वहां से उठकर जाना पड़ा। फिर इन्होंने अपनी बात रखी।
माेरदिया बाेले-डाेटासरा सामने बैठे थे ऐसे में माकन से क्या बात करते
धोद से कांग्रेस के विधायक परसराम मोरदिया ने कहा कि मेरी ज्यादा बात नहीं हो पाई। क्योंकि बगल में ही डोटासरा भी बैठे थे। वहीं, विधायक हेमाराम की माकन से अकेले में मुलाकात हुई। उन्होंने कहा कि अब कोई नाराजगी नहीं है