Fri. Nov 1st, 2024

भाजपा उप नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई, कांग्रेस के 2 और भाजपा के 3 विधायक संक्रमित

राजस्थान में कोरोना लगातार अपने पैर पसार रहा है। अब प्रदेश के नेता भी लगातार इस संक्रमण का शिकार हो रहे हैं। बुधवार सुबह भाजपा उप नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई। उन्होंने खुद ट्वीट कर इसकी जानकारी दी। उन्होंने लिखा कि आज जांच कराने पर मेरी कोरोना टेस्ट की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है । मैं लगभग 4-5 बार अपनी कोरोना की जांच करवा चुका हूं। विधानसभा सत्र के समय भी जांच करवाई थी और रिपोर्ट हमेशा नेगेटिव ही आई थी। विगत दिनों में जो भी मेरे सम्पर्क आएं हो कृपया अपना ध्यान रखें और स्वयं की जाँच करवाएं।

गौरतलब है कि भाजपा के हल्ला बोल कार्यक्रम के दौरान राठौड़ लगातार फील्ड में थे। वे 31 अगस्त से 1 सिंतबर तक हनुमानगढ़ जिले के पल्लू, रावतसर व मैनावाली आवास पर भाजपा कार्यकर्ताओं एवं आमजन के बीच उपस्थित रहे थे।

कांग्रेस के 2 और भाजपा के 3 विधायक संक्रमित मिले

राजस्थान के कुल 5 विधायक बुधवार को कोरोना पॉजिटिव पाए गए। इनमें राजेंद्र राठौड़ समेत भाजपा विधायक अशोल लाहोटी और अर्जन लाल जीनगर संक्रमित पाए गए। वहीं, कांग्रेस के विधायक रफीक खान और रामलाल जाट की रिपोर्ट पॉजिटिव आई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *