बिहार विधानसभा चुनाव:शाम 5 बजे आएंगे नड्डा, आज ही नीतीश से हो सकती है मुलाकात; सीट शेयरिंग पर फाइनल डील संभव

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा शाम 5 बजे पटना एयरपोर्ट पहुंचेंगे। एयरपोर्ट से वे सीधे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मिलने जा सकते हैं। चिराग के बयान के बाद एनडीए में गर्मा गर्मी के बीच यह पहला मौका होगा जब भाजपा और जदयू अध्यक्ष की मुलाकात होगी। इस बैठक में सीट शेयरिंग पर लगभग फाइनल डील हो सकती है। बिहार में सीट बंटवारे को लेकर पहले ही काफी विलंब हो चुका है। लोजपा के जदयू से बढ़ती तल्ख़ी और चिराग के तीखे तेवर के बाद सीटों का मामला उलझा हुआ है। नड्डा पार्टी पदाधिकारियों के साथ चुनावी तैयारियों की समीक्षा भी करेंगे।
लोजपा नेताओं ने खुलकर जदयू के खिलाफ उम्मीदवार देने का प्रस्ताव पार्टी सुप्रीमो को दिया है। ऐसे में नड्डा की नीतीश से मुलाकात काफी अहम मानी जा रही है। इस समय सीटों को लेकर भाजपा और जदयू के बीच भी गतिरोध है। जहां भाजपा चुनाव में जदयू से बराबर-बराबर सीटों पर समझौता चाहती है, वहीं जदयू का अधिक सीटों पर दावा है। इस बीच जीतन राम मांझी की एनडीए में इंट्री के बाद नया समीकरण बन गया है। नड्डा-नीतीश की मुलाकात से इन गतिरोधों के ख़त्म होने के आसार हैं।