जेएंडके की महिला फुटबॉल टीम की कैप्टन अफशान आशिक़ बनीं साफी के नए कैपेन का चेहरा
श्रीनगर: जम्मू एवं कश्मीर महिला फुटबॉल टीम की कैप्टन अफशान आशिक़ ने साफी के नये कैम्पेन ‘सच्चाई अंदर, अच्छाई बाहर’ में रूढ़ियों को तोड़ने वाली अपनी जीवन यात्रा साझा की है। अफशान आशिक़ कश्मीर की एक साहसी फुटबॉल खिलाड़ी हैं जिन्होंने फुटबॉल में शामिल होकर जेंडर संबंधी भेदभाव और कलंक को तोड़ा है। यह कैम्पेन सच्ची खूबसूरती को दोबारा पारिभाषित करने का प्रयास करता है और समाज में व्याप्त रूढ़ियों के विरुद्ध नये मापदंडस् थापित करता है। साफी हमदर्द लैबोरेटरीज का एक प्रमुख उत्पाद है और यह त्वचा को मुंहासों से दूर रखने और इसे चमकदार बनाने के लिए मशहूर है।
सच्चाई अंदर, अच्छाई बाहर एक इंटीग्रेटेड मार्केटिंग कैम्पेन है और कंपनी बिना किसी वर्गीकरण या तय मानकों के खूबसूरती की प्रशंसा करने का संदेश फैलाने और पहुँच बढ़ाने के लिये पीएसओएम रेडियो और डिजिटल माध्यमों का उपयोग करेगी। हमदर्द लैबोरेटरीज ने ऐसे पुरुषों और महिलाओं की अनूठी कहानियाँ सामने लाने के लिये रेडियो मिर्ची के साथ साझेदारी की है, जो जीवन की सभी चुनौतियों के बावजूद अपनी पहचान बनाने के लिये रूढ़ियों को तोड़ रहे हैं। यह ऐसे लोगों की दिलचस्प कहानियाँ दिखाता है, जो भीतर से सुंदर हैं और अपने-अपने कॅरियर में विजयी होकर उभरे हैं।
साफी के नए कैम्पेन ‘सच्चाई अंदर, अच्छाई बाहर’ के साथ अपने जुड़ाव के बारे में कैप्टन अफशान आशिक़ ने कहा, ‘मैं साफी के नये कैम्पेन के लिये उसके साथ जुड़कर बहुत खुश हूँ, जो अंदर से खूबसूरत लोगों का उत्सव मनाता है। यह कैम्पेन मेरे जीवन की चुनौतियों को प्रतिबिंबित करता है और मुझे खुशी देता है, क्योंकि मैं व्यक्तिगत पहचान, जुनून और सपनों का जश्न मनाती हूँ। मुझे यकीन है कि साफी का कैम्पेन और उपलब्धि अर्जित करने वाले दूसरे लोगों की कहानियाँ युवाओं को अपने सपनों का पीछा करने और कभी हार न मानने की प्रेरणा देंगी फिर चाहे आपकी जिंदगी में कितनी ही चुनौतियां क्यों न आएं।”
अपने नये प्रोडक्ट कैम्पेन के लॉन्च पर हमदर्द लैबोरेटरीज (मेडिसिन डिविजन) की चीफ मार्केटिंग ऑफिसर सुश्री सुमन वर्मा ने कहा, ‘हमारा नया कैम्पेन ऐसे लोगों के सच्चे उत्साह का जश्न मनाता है, जो दिल से खूबसूरत हैं। यह आत्मविश्वास और लगन की ताकत के बारे में है, जिसकी एक अलग ही चमक होती है। हम कैप्टन अफशान आशिक़ के साफी का चेहरा बनने से खुश हैं, क्योंकि वे अंदर और बाहर से ढ़संकल्पित और त्रुटिमुक्त रहने के जोश का प्रतीक हैं। ‘सच्चाई अंदर, अच्छाई बाहर’ के तौर पर यह कैम्पेन हमारे उत्पाद की सच्चाई को प्रतुत करता है। साफी खून को साफ करता है और हमें चमकदार त्वचा प्रदान करता है।”
साफी आवश्यक जड़ी-बूटियों के सत्व का मिश्रण है। यह खून का साफ करता है और मुंहासों से प्रभावी तरीके से लड़ता है; त्वचा को ठीक करता है और उसे प्राकृतिक रूप से चमकदार बनाता है। इसमें नीम का सत्व है, जो खून को साफ करता है और इसे त्वचा के लगभग सभी रोगों से दूर रखता है। साफी विभिन्न ईकॉमर्स प्लेटफस जैसे अमेज़न, हेल्थमग, आदि पर उपलब्ध है।