Sun. Nov 24th, 2024

अभी चुनाव की घोषणा नहीं:मुख्य चुनाव आयुक्त बोले- कोरोना काल में चुनाव प्रबंधन चुनौती, बिहार दोबारा टीम भेजने पर 2 से 3 दिन में होगा फैसला

मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा ने कहा है कि बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर वहां दाेबारा टीम भेजने पर अगले दो से 3 दिनों के भीतर निर्णय लिया जाएगा। कोरोना संक्रमण के बीच बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारियों पर हालात का जायजा लेने के लिए चुनाव आयोग की टीम दोबारा बिहार का दौरा करेगी।

मुख्य चुनाव आयुक्त ने कहा है कि आपदा की इस स्थिति में पूरे विश्व में चुनाव प्रबंधन संस्थाओं के सामने यह चुनौती है कि कब और कैसे चुनाव के कार्यक्रम तय किए जाएं। मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा सोमवार को आयोग द्वारा कोविड-19 के दौरान चुनाव की चुनौतियां और नवाचार विषय पर आयोजित अंतरराष्ट्रीय वेबीनार में बोल रहे थे। अरोड़ा ने कहा कि कोरोना संक्रमण को देखते हुए वरिष्ठ नागरिकों, महिलाओं, दिव्यांगो और पॉजिटिव मरीजों की सविधाओं पर भी जोर दिया गया है।

बिहार में 40 फीसदी ज्यादा बूथ बनाए जाएंगे
उन्होंने बिहार विधानसभा चुनाव पर कोविड-19 के प्रभाव की चर्चा करते हुए कहा कि बिहार में 72.9 मिलियन वोटर हैं। ऐसे में कोविड-19 के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना अनिवार्यता हो गई है। इसको ध्यान में रखकर मतदाताओं की संख्या को प्रति बूथ 15 साल से घटाकर 1000 किया गया है। इसके कारण मतदान केंद्रों की संख्या में 40% की वृद्धि की गई है। इससे बूथों की संख्या 65 हजार से बढ़कर 1 लाख हो गयी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *