Fri. Nov 1st, 2024

French Open 2020: आसान जीत के साथ नडाल चौथे दौर में, थीम का विजयी अभियान भी जारी

लाल बजरी के बादशाह स्पेन के राफेल नडाल ने ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट फ्रेंच ओपन के पुरुष सिंगल वर्ग के चौथे दौर में जगह बना ली है. वहीं, 2015 के विजेता स्विट्जरलैंड के स्टान वावरिंका टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं. अमेरिकी ओपन के विजेता थीम ने भी चौथे दौर में जगह बना ली है.

अपने 20वें ग्रैंड स्लैम खिताब की तलाश में लगे नडाल ने शुक्रवार को फिलिपे चार्टर कोर्ट पर खेल गए मैच में इटली के स्टेफानो ट्रावागिला को सीधे सेटों में 6-1, 6-4, 6-0 से मात दी. यह मैच एक घंटे 35 मिनट तक चला.

मैच के बाद नडाल ने कहा, “काफी सारे महीने बिना टेनिस के बिताने के बाद हम लोग अजीब स्थिति में हैं, खासकर मेरे लिए क्योंकि मैं अमेरिका ओपन में नहीं खेला था. मुझे नहीं पता कि यह पॉजिटिव था या निगेटिव. लेकिन मैं पॉजिटिव चीजों की तरफ देखता हूं. मैंने स्टेफानो जैसे खिलाड़ी के सामने अच्छा खेल खेला और जीत हासिल की.”

अगले दौर में नडाल का सामना अमेरिका के सेबास्टियन कोर्डा से होगा. वहीं अन्य पुरुष एकल वर्ग के एक और मैच में वावरिंका को उलटफेर का शिकार होना पड़ा. उन्हें वाल्डकार्ड से आए विश्व के 239 नंबर के खिलाड़ी ह्यूगो गैस्टन ने 2-6, 6-3, 6-3, 4-6, 6-0 से हरा दिया.

 

थीम भी चौथे दौर में

इस साल के अमेरिका ओपन के विजेता आस्ट्रिया के डोमिनिक थीम ने एक और ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट फ्रेंच ओपन के पुरुष एकल वर्ग के चौथे दौर में जगह बना ली है. थीम ने क्ले कोर्ट के इस ग्रैंड स्लैम के तीसरे दौर में नोर्वे के केस्पर रड को सीधे सेटों में 6-4, 6-3, 6-1 से मात दी.

थीम ने कहा, “कैस्पर शानदार खिलाड़ी हैं. एक आकर्षित खिलाड़ी. उनके अंदर काफी आत्मविश्वास है. उन्होंने बताया कि वह क्ले कोर्ट के बड़े खिलाड़ी हैं. मैंने कोशिश की थी मैं तीसरे सेट में उन्हें मौके न दूं.”

वहीं अमेरिका के सेबास्टियन कोर्डा नौ साल के बाद इस टूर्नामेंट के चौथे दौर में पहुचने वाले पहले क्वालीफायर खिलाड़ी बन गए हैं. उन्होंने स्पेन के प्रेडो माíटनेज को 6-4, 6-3, 6-1 से मात दी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *