Mon. Apr 28th, 2025

जदयू ने पहले चरण के लिए 25 उम्मीदवारों की घोषणा की, मोकामा से राजीव लोचन और नवादा से कौशल यादव को मैदान में उतारा

जदयू ने बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए अपने 25 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा सोमवार को कर दी। इन लोगों को सिंबल दे दिया गया है। नवादा से राजद ने नाबालिग से रेप मामले के आरोपित राजबल्लभ यादव की पत्नी विभा देवी को टिकट दिया है। यानी राजद की विभा देवी को जदयू के कौशल यादव टक्कर देंगे। ये सभी उम्मीदवार सोमवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आवास पर पहुंचे थे। नीतीश कुमार ने इन्हें सिंबल देते हुए अपने-अपने क्षेत्रों में जाने का आदेश दिया है।

जदयू ने इन्हें दिया सिंबल

नाम विधानसभा क्षेत्र
कौशल यादव नवादा
जय कुमार सिंह दिनारा
सुदर्शन बरबीघा
राजीव लोचन मोकामा
दामोदर रावत झाझा
वशिष्ठ सिंह करहगर
रामानंद मंडल सूर्यगढ़ा
कुसुम लता कुशवाहा जगदीशपुर
प्रभु राम अगियांव
सत्यदेव कुशवाहा कुर्था
मनोज यादव बेलहर
कौशल यादव नवादा
शैलेश कुमार जमालपुर
नागेंद्र चंद्रवंशी नोखा
ललित कुमार मंडल सुल्तानगंज
ललन पासवान चेनारी
राहुल कुमार घोसी
संजय प्रसाद चकाई
नूतन पासवान मसौढ़ी
अशोक सिंह रफीगंज
विनोद यादव शेरघाटी
जयंत राज अमरपुर
कृष्णनंदन वर्मा जहानाबाद
जयवर्धन पालीगंज
कुमार सर्वजीत बोधगया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *