कुशवाहा के साथ ओवैसी:ओवैसी से गठबंधन के बाद अजय प्रताप को भी रालोसपा में ले आये उपेंद्र कुशवाहा, जमुई सीट पर होगा रोमांचक मुकाबला
बिहार विधानसभा के आगामी चुनावों में असद्दुदीन ओवैसी की एआईएमआईएम भी उपेंद्र कुशवाहा और मायावती के गठबंधन में जुड़ गयी है। ओवैसी की पार्टी रालोसपा और बसपा के साथ मिलकर बिहार में चुनाव लड़ेगी। रालोसपा प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा ने आज प्रेस कांफ्रेंस कर यह जानकारी दी है। एआईएमआईएम को अपने गठबंधन में शामिल कर बिहार के मुस्लिम वोट बैंक पर निशाना साध रहे हैं।
पूर्व विधायक अजय प्रताप रालोसपा में हुए में शामिल
बिहार के पूर्व कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह के बेटे व जमुई के पूर्व विधायक अजय प्रताप आज रालोसपा में शामिल हो गए। अजय प्रताप को जमुई से टिकट मिलने की संभावना है। इस सीट पर उनका मुकाबला भाजपा में शामिल हुई श्रेयसी सिंह से हो सकता है। जमुई सीट पर अजय प्रताप के पिता नरेंद्र सिंह का दबदबा रहा है।
कैंडिडेट्स का ऐलान एक-दो दिनों में करेंगे
उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि वे अपने गठबंधन के कैंडिडेट्स का ऐलान एक-दो दिनों में कर देंगे। हाल ही में कुशवाहा ने बसपा से अपने गठबंधन का ऐलान किया था। मिली जानकारी में कहा गया था कि उपेंद्र कुशवाहा 153 सीटों पर और मायावती 90 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारेंगी। इस गठबंधन से अगर कोई और पार्टी जुड़ती है तो कुशवाहा उसे अपने हिस्से की 153 सीटों में से सीट देंगे।