Sat. Nov 23rd, 2024

इंदौर-पटना के बीच दो ट्रेनें होंगी शुरू, शुरुआत 17 से; मुंबई और गुवाहाटी ट्रेनों के रिजर्वेशन शुरू

रेलवे ने इंदौर-मुंबई अवंतिका एक्सप्रेस अनलॉक महू-इंदौर-गुवाहाटी कामाख्या एक्सप्रेस ट्रेन के रिजर्वेशन शुरू कर दिए। दोनों ट्रेन 15 अक्टूबर से शुरू होंगी। रेलवे जनसंपर्क विभाग के अनुसार ट्रेन में फिलहाल सभी कोच में बर्थ उपलब्ध है। वहीं त्योहार को देखते हुए रेलवे इंदौर-राजेंद्रनगर (पटना) के बीच दो ट्रेन शुरू कर रहा है।

17 से शुरू होने वाली ट्रेन (09321-09322) हर शनिवार और दूसरी ट्रेन ((09313-09314)) 19 से शुरू सप्ताह में दो दिन जाएगी। ये 30 नवंबर तक स्पेशल के रूप में चलेगी। इसके अलावा इंदौर से अभी हावड़ा, इंदौर-दिल्ली, इंदौर-जबलपुर, महू-इंदौर-भोपाल इंटरसिटी, रतलाम-इंदौर-ग्वालियर, रतलाम-इंदौर-भिंड ट्रेन चल रही है।

यह रहेगा शेड्यूल

  • इंदौर-मुंबई ट्रेन (अवंतिका) : शाम 4.25 बजे रवाना होगी। मुंबई अगले दिन सुबह 6.10 बजे पहुंचेगी।
  • महू-इंदौर-गुवाहाटी (कामाख्या) साप्ताहिक ट्रेन इंदौर से प्रति गुरुवार दोपहर 2 बजे रवाना होगी। यह अगले शनिवार दोपहर 2 बजे गुवाहाटी पहुंचेगी।

इंदौर-पटना एक्सप्रेस (09321-09322): प्रति शनिवार को इंदौर से जाएगी।

  • इंदौर से: 17, 24, 31 अक्टूबर। 7,14, 21,28 नवंबर।
  • पटना से: 19, 26 अक्टूबर। 2,9,16,23,30 नवंबर।
  • इंदौर-पटना एक्सप्रेस: (09313-09314) प्रति सोमवार, बुधवार को जाएगी।
  • इंदौर से: 19,21,26, 28 अक्टूबर। 2 नवंबर, 4,9,11,18,23,25, 30 नवंबर।
  • पटना से: 21,23,28,30 अक्टूबर। 4,6,11,13,18,20,25,27 नवंबर। 2 दिसंबर।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *