Tue. Apr 29th, 2025

पर्सनल फाइनेंस:गोदरेज समूह ने शुरू की फाइनेंस कंपनी, 6.69% की सालाना ब्याज दर पर ऑफर कर रही होम लोन

गोदरेज समूह ने अब फाइनेंशियल सर्विसेज इंडस्ट्री में भी एंट्री ली है। नई कंपनी का नाम गोदरेज हाउसिंग फाइनेंस रखा गया है। ये फाइनेंस कंपनी ग्राहकों को अफोर्डेबलिटी 6.69% की न्यूनतम शुरुआती ब्याज दर पर होम लोन की पेशकश कर रही है। ये ब्याज दर देश के सबसे बड़े बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया सहित अन्य सभी बैंकों से कम है।


शुरुआत होम लोन से

गोदरेज हाउसिंग फाइनेंस का कहना है कि मॉरगेज बिजनेस पर जोर देते हुए होम लोन्‍स के साथ वह कारोबार की शुरुआत करना चाहता है। इसके तुरंत बाद ही प्रोपर्टी पर लोन की सुविधा शुरू की जाएगी। इसके बाद कंपनी अन्य तरह के लोन्स की शुरुआत करेगी।

इन शहरों से होगी शुरुआत

गोदरेज हाउसिंग फाइनेंस के चेयरमैन, पिरोजशा गोदरेज के मुताबिक इसकी शुरुआत मुंबई, एनसीआर, पुणे और बेंगलुरू के ग्राहकों से होगी। बाद में इसका विस्तार देश के अन्य इलाकों में किया जाएगा।

मार्च 2021 तक 1,000 करोड़ रुपए का पोर्टफोलियो हासिल करने का लक्ष्य
कंपनी ने मार्च 2021 तक 1,000 करोड़ रुपए का पोर्टफोलियो हासिल करने का लक्ष्य रखा है। वहीं लॉन्च के 3 साल के भीतर 40,000 लोन अकाउंट हासिल करना चाहती है जो करीब 10,000 करोड़ रुपए कीमत के हों। लॉन्च के 6 से 7 साल के भीतर कंपनी 30 हजार करोड़ रुपए का पोर्टफोलियो हासिल करना चाहती है।

यहां जानें कौन सा बैंक किस ब्याज दर पर दे रहा लोन

बैंक ब्याज दर(%) प्रोसेसिंग फीस
यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया 6.70 – 7.15 लोन अमाउंट की 0.50% (10 हजार रुपए अधिकतम)
कोटक महिंद्रा बैंक 6.75-8.45 10 हजार रुपए अधिकतम
इंडियन बैंक 6.85-8.40 निश्चित नहीं
बैंक ऑफ इंडिया 6.85- 8.35 लोन अमाउंट की 0.25% (20 हजार रुपए अधिकतम)
बैंक ऑफ बड़ौदा 6.85- 8.70 लोन अमाउंट की 0.5% (25 हजार रुपए अधिकतम)
सेन्ट्रल बैंक 6.85- 9.05 लोन अमाउंट की 0.5% (20 हजार रुपए अधिकतम)
HDFC बैंक 6.90-9.25 लोन अमाउंट की 0.5%
LIC हाउसिंग फाइनेंस 6.90-7.00 निश्चित नहीं
केनरा बैंक 6.90- 8.90 लोन अमाउंट की 0.5% (10 हजार रुपए अधिकतम)
ICICI बैंक 6.90- 8.05 0.5-1% तक
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया 6.95- 7.50 लोन अमाउंट की 0.5%
बैंक ऑफ़ महाराष्ट्र 6.90- 8.35 लोन अमाउंट की 0.25% (25 हजार रुपए अधिकतम)
पंजाब नेशनल बैंक 7.10- 7.90 लोन अमाउंट की 0.35% (15 हजार रुपए अधिकतम)

नोट – ये ब्याज दरें 30 लाख के लोन पर 20 साल तक के कार्यकाल के हिसाब से दी गई हैं। इसके अलावा आपके सिविल स्कोर का असर भी ब्याज दर पर पड़ता है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *