कई सेगमेंट-फर्स्ट फीचर्स के साथ निसान मैग्नाइट लॉन्च, शुरुआती कीमत 4.99 लाख रुपए; देखें वैरिएंट वाइज कीमतें
भारतीय सब-4 मीटर एसयूवी स्पेस ने निसान ने अपने नई एसयूवी मैग्नाइट को आखिरकार लॉन्च कर दिया है। इसकी एक्स-शोरूम कीमत 4.99 लाख रुपए है, जो वैरिएंट वाइज 9.35 लाख रुपए तक जाती है। भारत का सब-4 मीटर एसयूवी इस समय काफी व्यस्त हो गया है, क्योंकि सेगमेंट में तमाम कपंनियों ने अपने प्रोडक्ट पहले से ही उतार रखे हैं।
सेगमेंट में किआ सोनेट, मारुति सुजुकी विटारा ब्रेजा, फोर्ड इकोस्पोर्ट, हुंडई वेन्यू, टाटा नेक्सन, महिंद्रा एक्सयूवी 300 के साथ-साथ टोयोटा अर्बन क्रूजर भी मौजूद है। ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि अपनी प्रतिस्पर्धी कीमत से मैग्नाइट इन्हें चुनौती देने में कामयाब होगी।
निसान पांच अलग-अलग वैरिएंट में XE, XL, XV, XV प्रीमियम, and XV प्रीमियम (O) नाम से मैग्नाइट को पेश कर रही है। नीचे दी गई टेबल में देखें एसयूवी की वैरिएंट वाइज कीमत-
वैरिएंट | कीमत* (एक्स-शोरूम) |
XE 1.0-लीटर पेट्रोल MT | 4,99,000 रुपए |
XL 1.0-लीटर पेट्रोल MT | 5,99,000 रुपए |
XV 1.0-लीटर पेट्रोल MT | 6,68,000 रुपए |
XV प्रीमियम 1.0-लीटर पेट्रोल MT | 7,55,000 रुपए |
XL 1.0-लीटर टर्बो पेट्रोल MT | 6,99,000 रुपए |
XV 1.0-लीटर टर्बो पेट्रोल MT | 7,68,000 रुपए |
XV प्रीमियम 1.0-लीटर टर्बो पेट्रोल MT | 8,45,000 रुपए |
XL 1.0-लीटर टर्बो पेट्रोल CVT | 7,89,000 रुपए |
XV 1.0-लीटर टर्बो पेट्रोल CVT | 8,58,000 रुपए |
XV प्रीमियम 1.0-लीटर टर्बो पेट्रोल CVT | 9,35,000 रुपए |
- मैग्नाइट कई सेगमेंट फर्स्ट फीचर से लैस है। जिसमें वायरलेस एंड्रॉयड ऑटो और एपल कारप्ले, 7-इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और साथ ही 360-डिग्री कैमरा शामिल है। सेफ्टी के लिए एसयूवी में डुअल फ्रंटल एयरबैग, टायर प्रेशर मॉनिटर, EBD के साथ ABS, रिवर्स कैमरा और ISOFIX चाइल्ड सीट एंकर दिए गए हैं।
- अन्य फीचर्स में एलईडी बाइ-प्रोजेक्टर हेडलैंप, क्रूज कंट्रोल, स्टीयरिंग-माउंटेड कंट्रोल, वॉयस रिकग्निशन टेक्नोलॉजी, पुश-बटन स्टार्ट, इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल विंग मिरर और एक ऑटोमैटिक क्लाइमेंट कंट्रोल शामिल है।
- निसान XV और XV प्रीमियम वैरिएंट के साथ एक ऑप्शनल टेक्नोलॉजी पैकेज भी दे रही है, जिसमें वायरलेस चार्जिंग, एयर प्यूरीफायर, एम्बिएंट मूड लाइटिंग और JBL स्पीकर जैसे एडिशनल इक्विपमेंट शामिल हैं।
2. निसान मैग्नाइट: डायमेंशन और बूट स्पेस
साइज के संदर्भ में, मैग्नाइट की लंबाई 3994 मिमी, चौड़ाई 1758 मिमी, 1572 मिमी लंबा है और इसमें 2500 मिमी लंबा व्हीलबेस है।
डायमेंशन | निसान मैग्नाइट |
लंबाई | 3994 एमएम |
चौड़ाई | 1758 एमएम |
ऊंचाई | 1572 एमएम |
व्हीलबेस | 2500 एमएम |
ग्राउंड क्लियरेंस | 205 एमएम |
बूट स्पेस | 336 लीटर |
3. निसान मैग्नाइट: मिलेंगे दो इंजन ऑप्शन
- मैग्नाइट को पावर देने के लिए इसमें दो अलग-अलग पावरट्रेन हैं, जिनमें 1.0-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन के साथ ही एक नया 1.0-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन शामिल है।
- 1.0-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन में 72 पीएस का मैक्सिमम पावर और 96 एनएम पीक टॉर्क मिलता है, जबकि टर्बो-पेट्रोल इंजन में 100 पीएस और 160 एनएम (सीवीटी के साथ 152 एनएम) जनरेट करता है।
- 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दोनों पावरट्रेन के साथ स्टैंडर्ड है, जबकि टर्बो-पेट्रोल इंजन में ऑप्शनल सीवीटी ऑटो भी मिलता है।
इंजन | 1.0-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल | 1.0-लीटर टर्बो-पेट्रोल |
पावर | 72 पीएस | 100 पीएस |
टॉर्क | 96 एनएम | 160 एनएम (मैनुअल)/ 152 एनएम (CVT) |
ट्रांसमिशन | 5-स्पीड मैनुअल | 5-स्पीड मैनुअल/ CVT |