कई नए बदलाव के साथ जल्द लॉन्च होगी 2021 केटीएम ड्यूक 125, बुकिंग शुरू; जानिए क्या नया मिलेगा

भारत में युवाओं के बीच केटीएम बाइक्स काफी लोकप्रिय है, जिसकी वजह है इसका स्टाइलिश लुक और परफॉर्मेंस। कंपनी आने वाले कुछ हफ्तों में केटीएम 125 ड्यूक का अपडेटेड मॉडल लॉन्च करने की तैयारी में है। सोशल मीडिया पर लीक हुई इमेज से इसकी कई डिटेल्स सामने आ गई हैं। जानिए नए मॉडल में क्या नया मिलेगा…
2021 केटीएम 125 ड्यूक: डिजाइन में क्या बदलाव मिलेगा?
- अपडेट के साथ, केटीएम 125 ड्यूक में वही डिज़ाइन है जो आप वर्तमान केटीएम ड्यूक 200 पर देखते हैं। इसके अधिकांश हिस्से जैसे – हेडलाइट, फ्यूल टैंक, टैंक एक्सटेंशन, टेल पैनल और यहां तक कि इसके एलसीडी स्क्रीन भी 200 ड्यूक के समान ही दिखाई पड़ती है।
- इमेज में मोटरसाइकिल में व्हाइट फ्यूल टैंक और बोल्ड ऑरेंज एक्सटेंशन हैं, जिससे कंपनी ने युवाओं को टार्गेट करने की कोशिश की है। हालांकि, लॉन्च के करीब आते-आते तक अधिक कलर ऑप्शन और डिटेल सामने आने की उम्मीद है।
2021 केटीएम 125 ड्यूक: चेसिस
- स्टाइलिंग के अपडेट के साथ, केटीएम 125 ड्यूक भी उसी प्लेटफॉर्म पर स्विच किया गया है, जो 200 ड्यूक में देखने को मिलता है। इसका मतलब यह है कि यह बोल्ट-सब-सबफ्रेम के साथ एक ही स्टील ट्रेलिस फ्रेम प्राप्त करता है। पहिए, ब्रेक, यूएसडी फ्रंट फोर्क और मोनोशॉक पहले जैसे ही हैं।
- 125 ड्यूक को एक बड़ा 13.4-लीटर फ्यूल टैंक मिलने की संभावना है। कर्ब वेट संभवत: बढ़ जाएगा, ठीक वैसे ही जैसे केटीएम 200 ड्यूक अपडेट होने के बाद 148 किग्रा से 159 किग्रा तक वजनी हो गई है।
2021 केटीएम 125 ड्यूक: इंजन
अपडेट किए गए 2021 केटीएम 125 ड्यूक को बीएस 6 कंप्लेंट 124 सीसी, लिक्विड-कूल्ड, सिंगल-सिलिंडर इंजन से लैस किया जाएगा, जो 14.5 हॉर्स पावर और 12 एनएम टॉर्क बनाता है और इसे 6-स्पीड ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा जाएगा।
2021 केटीएम 125 ड्यूक: कीमत और उपलब्धता
स्टाइलिंग के अपडेट को देखते हुए, 2021 केटीएम 125 ड्यूक की कीमत में 5,000 रुपए तक की बढ़ोतरी होने की उम्मीद है। 2021 केटीएम 125 ड्यूक के लिए बुकिंग ओपन हो चुकी है और उम्मीद की जा रही है कि दिसंबर के अंत तक मोटरसाइकिल बिक्री के लिए उपलब्ध हो जाएगी।