पन्ना में तीन दिन चली नीलामी, बिके 1.65 करोड़ रुपये के 74 हीरे
पन्ना । रत्नगर्भा पन्ना की उथली खदानों से मिले हीरों की तीन दिन नीलामी की गई। नीलामी में स्थानीय हीरा व्यापारियों के अलावा गुजरात, महाराष्ट्र सहित अन्य प्रांतों के व्यापारियों ने हिस्सा लिया। हीरा नीलामी में तीन दिन में एक करोड़ 65 लाख 07 हजार 913 रुपये के 74 नग हीरे नीलाम हुए। इनमें सबसे बड़ा जैम क्वालिटी का 14.98 कैरेट का हीरा मुख्य आकर्षण का केन्द्र रहा। उसे खरीददारों ने 60 लाख 60 हजार रुपये से अधिक की बोली लगाकर खरीदा।
तीन चरण में हुई हीरों की नीलामी
हीरा कार्यालय पन्नाके हीरा अधिकारी ने बताया है कि नीलामी तीन से पांच दिसंबर तक तीन चरणों में हुई। नीलामी में कुल 74 नग हीरे 129.83 वजन के एक करोड़ 65 लाख 07 हजार 913 रुपये के बिके।
इन तीन चरणों में हुई नीलामी
3 दिसंबर : 73 नग हीरे 97.40 वजन के रखे गए व 22 नग हीरे 35.05 वजन के कुल 38 लाख 89 हजार 443 रुपये के बेचे गए।
4 दिसंबर : 69 हीरे कुल 76.51 वजन के रखे गए व 20 नग हीरे 22.34 वजन के कुल 8 लाख 28 हजार 501 रुपये के बेचे गए।
5 दिसंबर : 61 नग हीरे 72.44 वजन के रखे गए व 32 नग हीरे 72.44 वजन के कुल एक करोड़ 17 लाख 89 हजार 969 रुपये के बिके।
131 हीरे नहीं बिक सके
हीरों की नीलामी में 203 हीरे रखे गए थे जिनमें से 131 हीरों की उपयुक्त कीमत न मिलने के कारण उन्हें नहीं बेचा गया। उन्हें अब आगामी नीलामी में रखा जाएगा। कोरोना संक्रमण के चलते नीलामी में कम व्यापारियों की उपस्थिति से यह स्थिति बनी।