Tue. Apr 29th, 2025

चिंता की बात, इंदौर में फिर 350 से ज्यादा नए कोरोना पॉजिटिव मिले

इंदौर। एक दिन की मामूली राहत के बाद शहर में कोरोना के मरीजों की संख्या फिर बढ़ने लगी है। मंगलवार को साढ़े तीन सौ से ज्यादा पॉजिटिव मिले हैं। इतना ही नहीं कोरोना संक्रमित इलाकों की संख्या में भी इजाफा हुआ है। भंवरकुआं क्षेत्र स्थित इंद्रपुरी कॉलोनी में 24 घंटे के दौरान 10 कोरोना संक्रमित सामने आए तो विजय नगर में आठ मरीज मिले। इसके अलावा तिलक नगर और ओल्ड पलासिया में सात-सात, सिलिकॉन सिटी और पत्रकार कॉलोनी में छह-छह मरीज मिले हैं।

स्कीम नंबर-71, छत्रीपुरा, अग्रवाल नगर, टेलीफोन नगर में पांच-पांच नए मरीज मिले हैं। गांधी नगर, द्वारकापुरी, उषा नगर एक्सटेंशन, महावीर नगर, लसूड़िया, राजेंद्र नगर सहित करीब एक दर्जन कॉलोनियों में चार-चार कोरोना संक्रमित मिले हैं। मंगलवार को मिले 364 नए मरीजों में से 13 ऐसे हैं जिनका पूरा पता नहीं होने से यह पता नहीं चल सका है कि ये मरीज किस इलाके के हैं। सोमवार को शहर के 168 इलाकों में मरीज मिले थे। मंगलवार को इनकी संख्या बढ़कर 178 हो गई। इनमें से 73 इलाके ऐसे हैं जहां सिर्फ एक-एक संक्रमित मिला।

सावधानी बरतें, मास्क पहनें

कोरोना का संक्रमण नियंत्रित हो रहा है लेकिन खत्म नहीं हुआ है। जरूरी है कि हम पूरी सावधानी बरतें। घर से बाहर निकलते वक्त मास्क जरूर पहनें। हाथों को सैनिटाइज करते रहें। नोडल अधिकारी डॉ.अमित मालाकार के मुताबिक लगातार सर्वे जारी है। फीवर क्लीनिक के जरिए जांच की सुविधा भी उपलब्ध है। जरा भी आशंका हो तो तुरंत जांच करवाएं और संक्रमण को फैलने से रोकें।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *