Fri. Nov 22nd, 2024

युवक कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास 27 दिसंबर को आएंगे भोपाल, प्रदेश की नई कार्यकारिणी को देंगे टिप्स

मध्य प्रदेश कांग्रेस 27 दिसंबर को युवा समागम कार्यक्रम करने जा रही है। जिसमें युवक कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास बी.वी शामिल होंगे। वे प्रदेश की नई कार्यकारिणी के पदाधिकारियों के साथ बैठक करेंगे। पीसीसी में होने वाली इस बैठक में पूर्व मुख्यमंत्री एवं प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ भी मौजूद रहेंगे। इस दौरान नगरीय निकाय चुनाव की तैयारियों को लेकर भी चर्चा होगी।

मप्र युवक कांग्रेस के 7 साल बाद हुए चुनाव में विक्रांत भूरिया प्रदेश अध्यक्ष निर्वाचित हुए हैं। भूरिया की टीम में विधायक विपिन वानखेड़े सहित 4 उपाध्यक्ष और 6 सचिव चुने गए हैं। चुनाव परिणाम आने के बाद यह पहला मौका है, जब नई कार्यकारिणी की बैठक होगी। इस दौरान नगरीय निकाय चुनाव में युवाओं की भूमिका पर चर्चा होगी। बैठक में कुछ विधायकों और पूर्व मंत्रियों को भी आमंत्रित किया गया है। जो नई कार्यकारिणी सदस्यों के साथ चुनाव की रणनीति पर अपने विचार सांझा करेंगे। जानकारी मिली है कि पूर्व मंत्री तरुण भनोट,जीतू पटवारी और उमंग सिंघार के अलावा विधायक प्रवीण पाठक सहित अन्य युवा विधायक बैठक में शामिल रहेंगे।

प्रदेश अध्यक्ष भूरिया शाम 4 बजे करेंगे बैठक

पार्टी सूत्रों ने बताया कि युवक कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष विक्रांत भूरिया कार्यकारिणी के पदाधिकारियों के साथ शाम 4 बजे बैठक करेंगे। जिसमें 27 दिसंबर को होने वाली बैठक की तैयारी को अंतिम रूप दिया जाएगा। इस बैठक में पीसीसी के पदाधिकारी भी रहेंगे।

कांग्रेस विधायक दल की बैठक 27 को

कांग्रेस विधायक दल की बैठक भी 27 दिसंबर को शाम 6 बजे पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के निवास पर बुलाई गई है। कमलनाथ 26 दिसंबर को दिल्ली से भोपाल आएंगे। बैठक में विधानसभा के शीतकालीन सत्र में सरकार को घेरने के साथ ही विधानसभा अध्यक्ष और उपाध्यक्ष पद के लिए उम्मीदवार को लेकर भी चर्चा हो सकती है। बैठक में 28 दिसंबर को विधानसभा का घेराव की रणनीति को अंतिम रूप भी दिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *