Fri. Nov 22nd, 2024

ग्वालियर रतलाम एक्सप्रेस जल्द चलेगी नीमच तक

ग्वालियर। ग्वालियर से भिण्ड होते हुए रतलाम तक जाने वाले ग्वालियर रतलाम एक्सप्रेस जल्द ही मंदसौर होते हुए नीमच तक चलेगी। इसके लिए जल्द ही रेलवे बोर्ड आदेश जारी कर सकता है। अभी रेलवे बोर्ड ने सैद्धांतिक स्वीकृति प्रदान की है। इस ट्रेन के चलने से ग्वालियर से मंदसौर व नीमच तक जाने वाले यात्रियों को काफी राहत मिलेगी। रेलवे बोर्ड कोरोना महामारी के दौरान बंद हो चुकी ट्रेनों को फिर से तेजी से प्रारंभ कर रहा है। कोरोना महामारी के दौरान अपग्रेड किए गए ट्रैक और रेलवे की क्षमता के हिसाब से वह ट्रेनों की दूरी आदि भी बढ़ा रहा है। रेलवे ने ग्वालियर से रतलाम तक चलने वाले इस एक्सप्रेस को नीमच तक चलाने का निर्णय लिया है। यह ट्रेन जनवरी माह से ग्वालियर से नीमच तक का सफर तय करना शुरू कर देगी। वहीं रेलवे बोर्ड जनवरी माह से ट्रेनों की संख्या को भी तेजी से बढ़ाने जा रहा है। रेलवे सभी मंडलों से नियमित ट्रेनों का स्पेशल नंबर से संचालन करने की योजना बना चुका है। फिलहाल इस योजना को अभी अंतिम रूप दिया जा रहा है।

लंबे समय से उठ रही थी मांगः ग्वालियर-रतलाम एक्सप्रेस काे लंबे समय से नीमच तक चलाने की मांग उठ रही थी। साथ ही इसकी कवायद भी रेलवे में शुरू हाे चुकी थी। काेराेना महामारी के कारण हुए लॉकडाउन के कारण यह याेजना पाइप लाइन में अटक गई थी। अब जब अनलॉक के बाद ट्रेनाें का संचालन शुरू हुआ ताे रेलवे बाेर्ड ने इसकी सैद्धांतिक स्वीकृति जारी कर दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *