बॉक्सिंग डे टेस्ट में टीम इंडिया की शानदार जीत, ऑस्ट्रेलिया को 8 विकेट से हराया
मेलबर्न। मेलबर्न में खेले जा रहे बॉक्सिंग डे टेस्ट में टीम इंडिया ने शानदार जीत दर्ज की है। मैच जीतने के लिए भारतीय टीम को 70 रनों की दरकार थी, जिसे 2 विकेट खोकर हासिल कर लिया। शुभमन गिल (35 रन) और कप्तान अजिंक्य रहाणे (27 रन) नाबाद रहे। आउट होने वाले बल्लेबाज रहे मयंक अग्रवाल (5 रन) और चेतेश्वर पुजारा (3 रन)। इस तरह भारत सीरीज में 1-1 की बराबरी पर गया है। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था। फैसला गलत साबित हुआ और पूरी कंगारू टीम 195 रन पर आउट हो गई। वहीं भारतीय टीम ने पहले पारी में कप्तान अजिंक्य रहाणे के शतक की बदौलत 326 रन बनाए। अब ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी भी 200 रन पर सिमट गई है। इस तरह भारतीय टीम के सामने 70 का टारगेट था। बता दें टीम इंडिया ने यह मैच विराट कोहली के बिना खेला है और शानदार जीत दर्ज की है।