दिल्ली, राजस्थान, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, पंजाब और हरियाणा शीतलहर की चपेट में
दिल्ली । दिल्ली और आसपास के राज्यों समेत पूरा उत्तर भारत एक बार फिर शीतलहर की चपेट में है। हरियाणा, पंजाब और राजस्थान के कुछ जिलों में तापमान शून्य या शून्य से नीचे चला गया है। मौसम विभाग के अनुसार अगले तीन दिन तक दिल्ली शीतलहर की चपेट में रहेगी। अगले चौबीस घंटों के दौरान भी कश्मीर के कई स्थानों पर बर्फबारी और बारिश की संभावना जताई है। उत्तराखंड में नववर्ष का स्वागत कड़ाके की ठंड के बीच होगा। यहां भी कई इलाकों में तापमान शून्य डिग्री के आसपास ही बना हुआ है। बुधवार को सुबह में कोहरा होगा और शीतलहर के कारण अधिकतम तापमान 18 डिग्री व न्यूनतम तापमान चार डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है। 31 दिसंबर और एक जनवरी को हल्के बादल छाए रह सकते हैं, लेकिन दोनों दिन सुबह के समय घना कोहरा होगा। तीन और चार जनवरी को हल्की बारिश भी हो सकती है। जम्मू-कश्मीर के उच्चपर्वतीय इलाकों के साथ श्रीनगर समेत कई निचले इलाकों में भी मंगलवार तड़के बर्फबारी शुरू हो गई।