फुटबॉल रिकॉर्ड्स:रोनाल्डो ने दागा 758वां गोल, पेले का रिकॉर्ड तोड़ा; सबसे ज्यादा गोल के मामले में बिकान टाॅप पर
पुर्तगाल के क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने सीरी ए में युवेंटस के लिए उडीनीज के खिलाफ दो गोल दागे, जिससे उनकी टीम 4-1 से जीत गई। इसी के साथ उन्होंने ब्राजील के पेले को पीछे छोड़ दिया। रोनाल्डो के अब 758 गोल हो चुके हैं, जबकि पेले ने 757 गोल किए थे। सबसे ज्यादा 805 गोल चेक गणराज्य के जोसेफ बिकान के हैं।
बार्यन म्यूनिख ने मैन्ज को 5-2 से हराया
जर्मन लीग बुंदेसलिगा में डिफेंडिंग चैम्पियन बार्यन म्यूनिख ने मैन्ज को 5-2 से हराया। मैच के पहले हाफ में मैन्ज के पास 2-0 की बढ़त थी। दूसरे हाफ में बायर्न ने 5 गोल किए। 50वें मिनट में किमिच ने पहला गोल किया, जिसके बाद लेवानडोस्की ने दो, साने और सुले ने एक-एक गोल किए। बार्यन के 14 मैचों में 33 पाॅइंट है और वो टेबल में पहले स्थान पर है।
स्पेनिश लीग में मैड्रिड और बार्सिलोना जीते
स्पेनिश लीग ला लिगा में मैड्रिड ने अलावेस को 2-1 से हराया। एक अन्य मुकाबले में बार्सिलोना ने हुएस्का को 1-0 से हराया।मेसी का बार्सिलोना के लिए 750 वां और ला लिगा में 500 वां मैच था।