किसानों का ट्रैक्टर मार्च शुरू, दिल्ली से लगी सीमाओं पर बढ़ाई सुरक्षा
नई दिल्ली । नए कृषि कानूनों के विरोध में किसान संगठनों का विरोध प्रदर्शन आज 43वें दिन में प्रवेश कर चुका है और किसान संगठन आज ट्रैक्टर मार्च निकाल रहे हैं। दिल्ली में शीतलहर और बारिश के बीच भी किसान डटे हुए हैं और किसी भी कीमत पर अपनी मांगें पूरी करवाने के लिए अड़े हुए हैं और सरकार पर दबाव बनाने के लिए 40 किसान संगठन आज दिल्ली को घेरने की तैयारी में है। आज हजारों किसान ट्रैक्टर मार्च निकाल रहे हैं। किसान संगठन से जुड़े नेताओं का कहना है कि आज जो ट्रैक्टर मार्च निकाला जा रहा है, वह असल में गणतंत्र दिवस की रिहर्सल है। किसानों के ट्रैक्टर मार्च को देखते हुए दिल्ली की सीमा पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। ट्रैक्टर मार्च के चलते आज दिल्ली के कई रास्ते बंद रहेंगे।
मिली जानकारी के मुताबिक गाजीपुर बॉर्डर से किसानों ने ट्रैक्टर रैली शुरू कर दी है। पंजाब के किसान नेता और भारतीय किसान यूनियन (बीकेयू) के महासचिव हरिंदर सिंह लखोवाल ने बुधवार को बताया था कि पंजाब के किसान मार्च के लिए अपने ट्रैक्टरों के साथ आ रहे हैं। हरियाणा, उत्तर प्रदेश और राजस्थान के किसान भी रैली में शामिल होने वाले हैं। किसानों ने गाजीपुर बॉर्डर से ट्रैक्टर रैली शुरू की। भारतीय किसान यूनियन के प्रवक्ता राकेश टिकैत ने कहा कि ट्रैक्टर रैली 26 जनवरी की तैयारी है। टिकैत ने कहा कि हम डासना होते हुए अलीगढ़ रोड पर रुकेंगे, वहां लंगर होगा फिर वहां से हम वापस आएंगे और नोएडा वाले ट्रैक्टर पलवल तक जाएंगे।
सिंघु बॉर्डर पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी
इधर ट्रैक्टर मार्च को देखते हुए सिंघु बॉर्डर पर भारी संख्या में सुरक्षा बल तैनात किया गया है। सिंघु बॉर्डर पर किसानों का विरोध-प्रदर्शन आज 43वें भी जारी है।
दिल्ली जा रहे हैं तो इन रास्तों पर जाने से बचें
आज सभी किसान ट्रैक्टर के साथ एनएच-9 से होते हुए डासना पहुंचेंगे। वहां पर मेरठ, बागपत, ग्रेटर नोएडा, नोएडा, मोदीनगर, मुरादनगर और अन्य जिलों के किसान भी जमा होंगे। इसके बाद सभी किसान ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे से पलवल की तरफ बढ़ेंगे। ऐसे में यदि आप दिल्ली जाने का विचार कर रहे हैं तो एक्सप्रेसवे पर जाम लगने के आसार हैं। वहीं, पलवल से भी किसान ईस्टर्न पेरिफेरल की ओर आएंगे। पेरिफेरल पर ही दोनों तरफ के किसान एक जगह पर मिलेंगे, जहां उनकी सभा होगी और आगे की रणनीति तैयार होगी। इसके बाद किसान अपने ट्रैक्टरों के साथ यूपी गेट की ओर लौट आएंगे। पलवल के किसान भी अपने बॉर्डर पर लौट जाएंगे। पलवल के मौजपुर केएमपी पर RAF फोर्स तैनात की गई है।