वोडा-आइडिया के 28.9 लाख ग्राहक घटे:नए सब्सक्राइबर जोड़ने में एयरटेल ने जियो को पीछे छोड़ा, नवंबर में जोड़े 43.7 लाख ग्राहक
नए ग्राहक जोड़ने के मामले में भारती एयरटेल ने नवंबर में लगातार चौथे महीने में जियो को पीछे छोड़ दिया। इस महीने वोडा-आइडिया (वीआई), बीएसएनएल, और एमटीएनएल के ग्राहकों की संख्या घट गई।
नए यूजर्स में किसने क्या खोया, क्या पाया?
- गुरुवार को टेलीकॉम रेगुलेटर ट्राई द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, एयरटेल ने नवंबर में सबसे ज्यादा 43.7 लाख नए ग्राहक जोड़े, अब कंपनी का कुल यूजरबेस 33.465 करोड़ का हो गया है। इसी महीने रिलायंस जियो ने 19.3 लाख नए ग्राहक जोड़े, जिसके बाद कंपनी का कुल यूजरबेस 40.829 करोड़ हो गया है।
- इसके विपरीत, वीआई (वोडा-आइडिया) ने नवंबर के अंत में 28.9 लाख यूजर्स को खो दिया, जिसके बाद कंपनी का यूजरबेस 28.994 करोड़ रह गया है। इसके अलावा एमटीएनएल ने 6,016 यूजर कम हुए हैं जबकि बीएसएनएल ने 556 नए यूजर्स को जोड़ा है।
- मार्केट शेयर के मामले में अब भी जियो अव्वल
- नए ग्राहक जोड़ने में भले ही एयरटेल आगे है लेकिन 35.34% बाजार हिस्सेदारी के साथ जियो भारत का सबसे बड़ा टेलीकॉम ऑपरेटर बना रहा जबकि एयरटेल 28.97% बाजार हिस्सेदारी के साथ दूसरे स्थान पर रहा।
- ट्राई के आंकड़ों के अनुसार, वीआई की बाजार हिस्सेदारी 25.10% रह गई, जबकि बीएसएनएल और एमटीएनएल की हिस्सेदारी क्रमशः 10.3% और 0.3% रही। 30 नवंबर, 2020 तक, प्राइवेट कंपनियों ने 89.41% मार्केट शेयर अपने पास रखा, जबकि बीएसएनएल और एमटीएनएल का कुल मार्केट शेयर केवल 10.6% था।
जियो का एक्टिव सब्सक्राइबर एयरटेल से कम
मोबाइल नेटवर्क में सबसे बड़ी बाजार हिस्सेदारी होने के बावजूद, रिलायंस जियो का एक्टिव यूजर बेस एयरटेल और वीआई से कम था। जियो का एक्टिव यूजर बेस 79.55% था, जबकि एयरटेल और वीआई का एक्टिव यूजर बेस क्रमशः 89.01% और 96.63% था।
भारत में टेलीकॉम कंपनियों के कुल ग्राहक 115.520 करोड़
ट्राई के आंकड़ों के अनुसार, भारत में टेलीकॉम कंपनियों के कुल ग्राहक अक्टूबर 2020 में 115.181 करोड़ से बढ़कर नवंबर 2020 के अंत में 115.520 करोड़ हो गए, इसमें 0.29% की मासिक वृद्धि दर्ज की गई। इसमें से शहरी क्षेत्रों में 63.04 करोड़ और ग्रामीण क्षेत्रों में 52.48 करोड़ ग्राहक थे।
53.641 करोड़ लोगों ने बदले अपने ऑपरेटर
पश्चिम बंगाल, राजस्थान, कोलकाता, जम्मू-कश्मीर और मुंबई को छोड़कर सभी राज्यों ने नवंबर के महीने के दौरान ग्राहकों में वृद्धि देखी। मध्य प्रदेश में यूजर बेस में 1% की अधिकतम वृद्धि देखी। इसी महीने 68.1 लाख ग्राहकों ने नवंबर में मोबाइल नंबर पोर्टेबिलिटी (MNP) के लिए रिक्वेस्ट भेजी। अक्टूबर के अंत में कुल एमएनपी रिक्वेस्ट 52.960 करोड़ से बढ़कर नवंबर के अंत तक 53.641 करोड़ हो गई।