Sat. Nov 23rd, 2024

BWF वर्ल्ड टूर फाइनल्स:सिंधु ने अपना आखिरी ग्रुप मैच जीता, लेकिन टूर्नामेंट से बाहर हुईं; श्रीकांत 3 मैच हारकर फाइनल्स से बाहर हुए

बैंकॉक में खेले जा रहे बैडमिंटन वर्ल्ड फेडरेशन (BWF) वर्ल्ड टूर फाइनल्स के वुमन्स सिंगल्स में भारत की स्टार शटलर पीवी सिंधु ने अपना तीसरा मैच जीत लिया। शुक्रवार को उन्होंने अपने आखिरी ग्रुप (B) मैच में थाईलैंड की पोर्नपावी चोचुवोंग को 21-18, 21-15 से हरा दिया।

इस जीत के बावजूद सिंधु सेमीफाइनल के लिए क्वालिफाई नहीं कर सकीं। वहीं, मेन्स सिंगल्स में किदांबी श्रीकांत लगातार तीसरा मैच हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो गए। वे ग्रुप-B में चौथे नंबर पर रहे।

आखिरी मुकाबला लगातार गेमों में जीतीं सिंधु
वर्ल्ड नंबर-7 सिंधु ने पोर्नपावी को लगातार गेमों में हराया। सिंधु ने इस जीत के साथ फॉर्म में लौटने के भी संकेत दिए। इससे पहले वे ग्रुप के 2 मैच हार चुकी हैं। उन्हें ताइजू यिंग ने 19-21, 21-12, 21-17 से और रत्नाचोक इंतानोन ने 21-18, 21-13 से हराया था।

सिंधु और पोर्नपावी ने 3 में से 1-1 मैच में जीत हासिल की
वुमन्स ग्रुप-B में सिंधु और पोर्नपावी ने 3-3 मैच खेले हैं। इसमें से सिंधु ने 1 और पोर्नपावी ने 2 मैच में जीत हासिल की। वहीं, ताइजू और इंतानोन ने अब तक 2-2 मैच खेले हैं। दोनों को 1-1 मैच में जीत मिली है। ताइजू और इंतानोन के बीच ग्रुप-B का आखिरी मुकाबला खेला जा रहा है। जीतने वाला खिलाड़ी सेमीफाइनल में एंट्री करेगा। सिंधु ग्रुप-B में चौथे स्थान पर रहीं।

वुमन्स ग्रुप- B

प्लेयर्स मैच खेले जीते हारे पॉइंट्स गंवाए पॉइंट्स अर्जित किए पॉइंट्स डिफरेंस
पोर्नपावी चोचुवोंग 3 2 1 132 120 +12
रत्नाचोक इंतानोन 2 1 1 92 88 +4
ताइजू यिंग 2 1 1 89 92 -3
पीवी सिंधु 3 1 2 133 136 -3

श्रीकांत लगातार 3 मुकाबला हारे
श्रीकांत को भी शुक्रवार को खेले गए मैच में थाईलैंड के एंगस एनजी का लोंग के खिलाफ हार मिली। ग्रुप-B के इस मैच में एंगस ने श्रीकांत को 12-21, 21-18, 21-19 से हार मिली। पहला गेम जीतने के बाद वे इस मोमेंटम को जारी नहीं रख सके। इससे पहेल 2 मैचों में भी श्रीकांत ने पहला गेम जीता था। हालांकि, अगले दोनों गेम और मैच हार गए थे।

श्रीकांत को वांग जू वेई ने 19-21, 21-9, 21-19 से और एंडर्स एंटोन्सेन 15-21, 21-16, 21-18 से हराया था। श्रीकांत मेन्स सिंगल्स के ग्रुप-B में लगातार तीन हार के साथ अंतिम (चौथे) स्थान पर रहे। वांग जू वेई ने अपने तीनों मैच में जीत हासिल की। जबकि, एंटोन्सेन ने अब तक 3 में से 2 मैच जीते और 1 में हार मिली। एंगस को 1 मैच में जीत और 2 में हार मिली और वह ग्रुप-B में तीसरे स्थान पर रहे।

मेन्स ग्रुप-B

प्लेयर्स मैच खेले जीते हारे पॉइंट्स गंवाए पॉइंट्स अर्जित किए पॉइंट्स डिफरेंस
वांग जू वेई 3 3 0 145 103 +42
एंडर्स एंटोन्सेन 3 2 1 129 132 -3
एंगस एनजी का लोंग 3 1 2 113 142 -29
किदांबी श्रीकांत 3 0 3 162 172 -10

BWF के नियम
BWF वर्ल्ड टूर फाइनल्स में मेन्स और वुमन्स कैटेगरी में 8-8 खिलाड़ी हिस्सा लेते हैं। इसमें 4-4 खिलाड़ियों के 2 ग्रुप होते हैं। प्रत्येक ग्रुप के टॉप 2 खिलाड़ी सेमीफाइनल में पहुंचते हैं। वुमन्स में सिंधु को ग्रुप-B में रखा गया था। वहीं मेन्स में श्रीकांत को भी ग्रुप-B में रखा गया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *