75 साल से अधिक उम्र के लोगों के ITR दाखिल करने से छूट
दिल्ली । वित्तीय वर्ष 2021-22 का आम बजट (यूनियन बजट) संसद में पेश किया जा रहा है। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का बजट भाषण जारी है। वित्त मंत्री ने कहा, MSP पर फसल खरीद का कार्य तेजी से जारी है, इसके परिणामस्वरूप किसानों को पर्याप्त भुगतान किए जाने के मामले में बढ़ोत्तरी हुई है। 2020-21 में किसानों को कुल 75,060 करोड़ रुपये का भुगतान किया गया। MSP बढ़ाकर उत्पादन लागत का 1.5 गुना किया गया है। सरकार किसानों की भलाई के लिए प्रतिबद्ध है। कृषि फसलों की सरकारी खरीद बढ़ती जा रही है। किसानों को इसका लाभ मिलेगा। टैक्स के संबंध में बड़ा ऐलान करते हुए वित्त मंत्री ने कहा कि अब 75 साल से अधिक उम्र के लोगों को इनकम टैक्स रिटर्न दाखिल करने की जरूरत नहीं होगी। टैक्स चोरी के पुराने केस वापस होंगे।
इस बारे में वित्त मंत्री ने कहा, प्रत्यक्ष कर में अनेक सुधार किए हैं। कर में रियायत दी है। छोटे करदाताओं को कर का बोझ कम करने के लिए कर दरों में कमी की गई है। 50 लाख से अधिक आय छुपाने के साक्ष्य होंगे तभी दस वर्ष में प्रिंसिपल चीफ आयकर आयुक्त की अनुमति से केस खोले जा सकेंगे। 1.10 लाख करदाताओं ने 85 हजार करोड़ के मामले विवाद से समाधान योजना के तहत सुलझाए जाएंगे।
इससे पहले वित्त मंत्री ने अपने बजट भाषण के शुरू में कोरोना काल का जिक्र दिया और बताया कि किस तरह मुश्किल वक्त में सरकार ने अपनी योजनाओं के जरिए जनता तक राहत पहुंचाने की कोशिश की। उस दौरान पांच मिनी बजट पेश किए गए। इससे अर्थव्यवस्था को गति देने का कोशिश की गई। वित्त मंत्री ने वैज्ञानिकों को धन्यवाद दिया और स्वदेशी वैक्सीन के महत्व के बारे में बताया। उन्होंने कहा, यह बजट ऐसी परिस्थितियों में तैयार किया गया है जो पूर्व में कभी नहीं थी, 2020 में हमने कोविड-19 के साथ क्या-क्या सहन किया उसका कोई उदाहरण नहीं। प्रधानमंत्री ने 2.76 लाख करोड़ रुपए की पीएम गरीब कल्याण योजना घोषित की, इसके साथ ही 800 मिलियन लोगों के लिए मुफ्त खाद्यान उपलब्ध कराया।