हरियाणा की गैंग करती थी ट्रेनों में लूट की वारदातें, ग्वालियर जीआरपी ने चार बदमाशों को दबोचा
आरोपियों के कब्जे से लूट का माल किया बरामद, पं।च बड़ी वारदातों का हुआ खुलासा
ग्वालियर। हरियाणा की गैंग द्वारा ग्वालियर और आसपास के स्टेशनों पर ट्रेनों में लूट की वारदातों को अंजाम दिया जा रहा था इसका खुलासा तब हुआ जब ग्वालियर जीआरपी द्वारा यहंा स्टेशन के पास कुछ संदिग्ध बदमाशों को लूट के सामान के साथ दबोचा जिसके बाद आरोपियों से कडाई से पूछताछ की तो उन्होने 70 से अधिक वारदातों को अंजाम देने की बात स्वीकारी है साथ ही पुलिस ने पंाच वारदातों का खुलासा भी कर दिया है।
ट्रेनों में लूटपाट की घटनाओं को अंजाम देने वाले एक बड़े गिरोह का पुलिस ने खुलासा करते हुए इस अंतरराज्यीय गिरोह के चार सदस्यों को दबोचा है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रेल प्रतिमा मैथ्यू ने यहंा जीआरपी थाने में आरोपियों की जानकारी देते हुए बताया कि हरियाणा के इस गिरोह द्वारा ट्रेनों में लूट की वारदातों को अंजाम दिया जाता था गिरोह ने सत्तर से अधिक वारदातों को अंजाम दिया है जिसमें से पंाच वारदातों का पुलिस ने खुलासा कर बदमाशों के कब्जे से सोने-चंादी के जेवरात और कैश बरामद किया है। आरोपी ग्वालियर रेलवे स्टेशन के आगरा छोर पर रेलवे केबिन के पास छिपे हुए थे लेकिन समय रहते जीआरपी को इसकी सूचना मिल गई और आरोपियों की धरपकड़ कर ली गई।