टेरर टेक्स ने देने पर बस ट्रेवल कम्पनी के मैनेजर को गोली मारी
मुरैना। चम्बल अंचल में अपराधियों के हौंसले बुलंद है । वे समानांतर सत्ता कायम करने की कोशिश में जुटे हैं । इसी के चलते बंदमाशों ने एक बड़ी ट्रेवल्स कंपनी कर मैनेजर को इसलिए गोली मार दी क्योंकि उसने उनके कहने पर टेरर टेक्स नहीं दिया।
घटना मुरैना बैरियर इलाके की है । बताया गया कि बैरियर चौराहे पर हंस ट्रेवल्स की बसें खडी होती है । यह ट्रेवल अनेक अन्तर्राजीय बस सेवा देता है । मुरैना में इसका प्रबंधन देखने वाले युवक से बदमाश रोज आकर पैसे मांग रहे थे और धमका भी रहे थे कि पैसे नही देने पर उनकी बसें भी नहीं चल पाएंगी। इसको लेकर बंदमाशों का मैनजर से लगातार विवाद भी हो रहा था। आख़िरकार विवाद इतना बढ़ा कि बदमाशों ने फायरिंग करना शुरू कर दी जिसमे से एक गोली बस प्रबंधक को लगी जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया । घटना सिविल लाइन थाना क्षेत्र स्थित बाड़ी पैट्रोल पम्प के पास बीती रात की है ।
घटना की खबर मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और गंभीर रूप से घायल को अस्पताल में भर्ती कराया । अभी तक कोई आरोपी हिरासत में नहीं आया है ।