Tue. Apr 29th, 2025

पुरानी मूवी और 50% सीट कैपेसिटी के साथ आज से खुलेंगे मल्टीप्लेक्स, 331 दिन बाद लोग बड़े पर्दे पर ले सकेंगे मूवी देखने का मजा

कोरोनाकाल के बाद आज प्रदेश में दो गतिविधियां शुरू होने जा रही है। आज से मनोरंजन के लिए आमजन सिनेमाघर जा सकेंगे। 14 मार्च 2020 से अब तक बंद पड़े सिनेमाघरों को आज 50 प्रतिशत कैपेसिटी के साथ दर्शकों के लिए खोजा जाएगा। हालांकि शुरूआत नई मूवी नहीं होने और कड़े नियम होने के चलते सिनेमाघरों में सामान्य दिनों की तुलना में 3 से 4 ही शो होंगे। वहीं प्रदेश के स्कूलों में छठी से आठवीं तक के बच्चे आज से स्कूल जाएंगे। इन कक्षा के बच्चों के लिए सरकार ने स्कूल का समय सुबह 10:30 से दोपहर 3 बजे तक का रखा है।

सिनेमाघरों की बात करें तो जयपुर के सुप्रसिद्ध सिनेमाघर राजमंदिर में आज पहला शो सुबह 11:30 बजे से शुरू होगा। सिनेमाघर के मैनेजर अशोक तंवर ने बताया कि 1132 सीटों की कैपेसिटी वाले हॉल में 50% ही सीटों को बुकिंग के लिए खोला गया है। कोरोनाकाल के बाद आज पहली मूवी मास्टर का शो दर्शकों को दिखाया जाएगा। उन्होंने बताया कि हर शो के बाद सभी सीट को सैनेटाइज किया जाएगा। इस काम में 30 से 45 मिनट का समय लगेगा। इसी कारण शुरूआती दिनों में हम 4 की जगह 3 ही शो दर्शकों के लिए चलाएंगे।

हार्डकॉपी की जगह साॅफ्ट कॉपी में मोबाइल पर मिलेगी टिकट
आइनोक्स मल्टीप्लेक्स के जनरल मैनेजर और क्लस्टर हैड अमिताभ जैन ने बताया कि हमारी 7 में से 2 प्रॉपर्टी ही पहले दिन खोली जाएगी। इन दो प्रॉपर्टी में कुल 5 स्क्रीन है। इन सभी स्क्रीन पर अलग-अलग टाइम पर शो चलाएंगे। हर स्क्रीन पर 4 शो चलेंगे। उन्होंने बताया कि कोरोना गाइडलाइन की पूरी पालना की जाएगी। लोगों को टिकट हार्डकॉपी में न देकर उनके मोबाइल पर साॅफ्ट कॉपी में दी जाएगी।

इसके अलावा मोबाइल पर पूरे सिनेमाघर के सिटिंग अरेंजमेंट का प्रिव्यू भी देखने को मिलेगा, जिससे दर्शक को ये पता चल जाएगा कि उसे किस सीट पर जाकर बैठना है। आमजन में सिनेमाघर के प्रति रूचि वापस जगे इसके लिए हमने टिकट की रेट्स भी रिजनेबल रखी है। उन्होंने बताया कि 90 और 112 रुपए की कीमत के ही टिकट रखे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *