Sun. Nov 24th, 2024

इलेक्ट्रिक एसयूवी:आज लॉन्च होगी अपडेटेड एमजी ZS EV, फुल चार्ज में 340 किमी. चलेगी, 50 मिनट में होगी 80% चार्ज

इलेक्ट्रिक कारों में ग्राहकों की बढ़ती दिलचस्पी को देखते हुए एमजी मोटर्स आज अपनी अपडेटेड मिड साइज एसयूवी ZS EV को भारत में लॉन्च करेगी। यह पिछले साल लॉन्च हुए मौजूदा मॉडल का फेसलिफ्ट वर्जन है। अपडेटेड वर्जन के इंटीरियर और एक्स्टीरियर में कई बड़े बदलाव देखने को मिलेंगे। कंपनी ने दावा है कि सिंगल चार्ज में कार करीब 340 किमी. चलेगी। कुछ समय पहले कंपनी ने बताया था की कार की कीमत रखने के लिए इसकी बैटरी को भारत में ही तैयार किया जाएगा।

2021 एमजी जेडएस ईवी: कितनी हो सकती है कीमत

  • कंपनी ने पुराने मॉडल को जनवरी 2020 में लॉन्च किया था। शुरुआत में दिल्ली-एनसीआर, मुंबई, हैदराबाद, बेंगलुरु और अहमदाबाद जैसे 5 बड़े शहरों में ही बिक्री के लिए उपलब्ध थी। बाद में इसे 21 शहरों तक इसका विस्तार कर दिया गया था।
  • मौजूदा ZS EV की एक्स-शोरूम कीमत 20.88-23.58 लाख तक है। अपडेटेड मॉडल की कीमत इससे ज्यादा हो सकती है। भारत में इसका मुकाबला हुंडई कोना इलेक्ट्रिक से होगा, जिसकी एक्स-शोरूम कीमत 23.76-23.95 लाख रुपए तक है।

2021 एमजी जेडएस ईवी: मिल सकते हैं कई नए फीचर्स

  • कुछ फीचर्स ऐसे है जो कॉम्पीटिटर की तुलना में जेडएस ईवी में उपलब्ध नहीं है, जैसे टेलिस्कोपिक स्टीयरिंग, ऑटो-डिमिंग इंटीरियर रियर-व्यू मिरर, एलईडी हेडलैम्प, वेंटिलेटेड और हीटेड सीट्स, वायरलेस फोन चार्जिंग, ऑटो एयर कंडीशनर और डिजिटल डायल शामिल हैं। उम्मीद की जा रही है कि एमजी अपडेटेड मॉडल में इन फीचर्स जोड़ सकती है। इसके अलावा कंपनी 2021 एमजी जेडएस ईवी में इमरजेंसी ब्रेकिंग सिस्टम, ADAS (एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंट सिस्टम) भी जोड़ सकती है, जिसमें ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटरिंग और एडेप्टिव क्रूज कंट्रोल जैसे फीचर्स हैं।
  • सेफ्टी फीचर्स: एमजी मौजूदा जेडएस ईवी की इक्विपमेंट लिस्ट को बढ़ा सकता है, जो वर्तमान में दो वैरिएंट – एक्साइट और एक्सक्लूसिव में उपलब्ध है। मौजूदा मॉडल में छह एयरबैग्स, एबीएस, ब्रेक असिस्ट, ईएससी, हिल स्टार्ट असिस्ट, हिल डिसेंट कंट्रोल, इलेक्ट्रिक पार्किंग ब्रेक, टायर प्रेशर मॉनिटर, Isofix चाइल्ड सीट माउंट, रियर कैमरा और पार्किंग सेंसर जैसे सेफ्टी फीचर्स स्टैंडर्ड हैं, टॉप-एंड ट्रिम हैं इसके अलावा हिटेड विंग मिरर मिलते हैं।
  • कंफर्ट फीचर्स: मौजूदा एक्साइट ट्रिम में हैलोजन प्रोजेक्टर हेडलैंप, एलईडी डीआरएल, 17 इंच के अलॉय, एपल कारप्ले/एंड्रॉयड ऑटो के साथ 8 इंच का टचस्क्रीन सिस्टम, क्रूज कंट्रोल और ऑटो हेडलैंप है। लेदर अपहोल्स्ट्री, पावर्ड ड्राइवर सीट, पैनोरमिक सनरूफ, पीएम 2.5 एयर फिल्टर, ऑटो वाइपर, पावर फोल्डेबल विंग मिरर और कनेक्टेड कार टेक जैसे फीचर्स एक्सक्लूसिव ट्रिम में मिलते हैं।

2021 एमजी जेडएस ईवी: बैटरी, रेंज और टॉप स्पीड

  • एमजी जेडएस ईवी एक पर्मानेंट सिंक्रोनस मोटर मिलेगी, जो फ्रंट व्हील्स को चलाती है। मोटर 143 हॉर्स पावर और 353 एनएम का टॉर्क जनरेट करती है। इसमें 44.5kWh की बैटरी है। कंपनी का दावा है कि फुल चार्ज में यह 340 किमी. तक चलेगी (ARAI रेटेड), हालांकि रियल वर्ल्ड में रेंज थोड़ी अलग हो सकती है।
  • कंपनी का दावा है कि 15A होम सप्लाय से बैटरी को 80% तक चार्ज करने में 16-18 घंटे लगते हैं। 7kW AC वॉल चार्जर (जो कार के साथ आता है) के साथ 6-8 घंटे में जबकि 50kW DC फास्ट चार्जर का उपयोग बैटरी को लगभग 50 मिनट में 80% चार्ज किया जा सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *