Sun. Nov 24th, 2024

जुलाई तक लॉन्च होंगे गैलेक्सी जेड फ्लिप 3 और गैलेक्सी जेड फोल्ड 3 स्मार्टफोन, जानिए क्या मिलेगा खास

सैमसंग अपने नए फोल्डेबल स्मार्टफोन्स को लॉन्च करने की तैयारी में है। कंपनी इस साल की दूसरी छमाही में गैलेक्सी जेड फ्लिप 3 और गैलेक्सी जेड फोल्ड 3 वैश्विक स्तर पर लॉन्च कर सकती है। हाल ही में एक लीक से हिंट मिला है कि सैमसंग के यह फोल्डेबल स्मार्टफोन्स जुलाई में डेब्यू कर सकते हैं।

टिपस्टर आइस यूनिवर्स के ट्वीट पर बेस्ड एक रिपोर्ट के अनुसार, एस पेन सपोर्ट के साथ गैलेक्सी जेड फोल्ड 3 और गैलेक्सी जेड फ्लिप 3 को लॉन्च करने में सैमसंग को पांच महीने का समय लगेगा। सैममोबाइल की एक पूर्व रिपोर्ट के अनुसार, गैलेक्सी जेड फ्लिप 3 एक फुल फ्लैगशिप स्मार्टफोन नहीं होगा बल्कि यह एक बजट फ्लैगशिप डिवाइस के रूप में आ सकता है।

गैलेक्सी जेड फोल्ड 3 में 7.55 इंच इंटरनल डिस्प्ले
ऐसा कहा जा रहा है कि सैमसंग गैलेक्सी जेड फोल्ड 3 में 7.55 इंच इंटरनल डिस्प्ले और 6.21 इंच कवर डिस्प्ले हो सकता है। सैमसंग गैलेक्सी जेड फोल्ड 3 की कीमत गैलेक्सी फोल्ड 2 के समान हो सकती है। कंपनी ने सैमसंग गैलेक्सी जेड फोल्ड 2 को ज्यादातर बाजारों में $2,000 (लगभग 1.45 लाख रुपए) की कीमत के साथ लॉन्च किया था, यदि लीक की माने तो गैलेक्सी जेड फोल्ड 3 की कीमत भी इतनी ही हो सकती है। इसका मतलब ग्राहक समान कीमत में नए हार्डवेयर फीचर्स का अनुभव कर पाएंगे।

गैलेक्सी जेड फ्लिप 3 में मिलेगी 6.7 इंच की फोल्डेबल स्क्रीन
वहीं, दूसरी तरफ सैमसंग गैलेक्सी जेड फ्लिप 3 स्मार्टफोन में 120 हर्ट्ज के साथ 6.7 इंच फोल्डेबल स्क्रीन मिल सकती है। इसके अलावा डिस्प्ले पतले बैजल्स और छोटे पंच-होल के साथ आ सकती है। ऐसा कहा जा रहा है कि फोन में 3900 एमएएच की बैटरी हो सकती है।

गैलेक्सी जेड फोल्ड लाइट भी लॉन्च कर सकती है सैमसंग

  • सैमसंग इस साल तीन प्रकार के फोल्डेबल स्मार्टफोन मॉडल लॉन्च करने की योजना है। ओएलईडी रिसर्च फर्म यूबीआई रिसर्च के अनुसार, कंपनी अपने तीसरे फोल्डेबल फोन के तौर पर गैलेक्सी जेड फोल्ड लाइट को लॉन्च कर सकती है। तीनों मॉडल कवर विंडो के रूप में अल्ट्रा-थिंन ग्लास का उपयोग करेंगे।
  • सैमसंग गैलेक्सी जेड फोल्ड लाइट की कीमत कम रखने के लिए कंपनी इसे सस्ते इंटरनल के साथ समान डिस्प्ले कॉन्फिगरेशन के साथ पेश करेगी। हो सकता है कि इसे बिना अंडर-डिस्प्ले कैमरा तकनीक के साथ पेश किया जाए। इसमें पुराने मॉडल की तरह ही 6.7-इंच का फोल्डेबल डिस्प्ले होगा, लेकिन इसकी एक्सटर्नल डिस्प्ले 3-इंच की होगा। ओरिजिनल जेड फ्लिप में 1.1 इंच का एक्सटर्नल डिस्प्ले है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *