ग्वालियर। एक फर्म का मुनीम 2.69 लाख रुपए लेकर गायब हो गया है। घटना शनिवार दोपहर की है। तभी से उसका फोन भी बंद आ रहा है। जब सारी उम्मीद खत्म हो गई तो व्यापारी ने रविवार रात को महाराजपुरा थाने पहुंचकर शिकायत की है। पुलिस ने आरोपी मुनीम के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

महाराजपुरा थाना क्षेत्र के शताब्दीपुरम निवासी मधुर दुबे पुत्र अरविन्द दुबे व्यवसायी हैं। उनकी शताब्दीपुरम में सांई कैमरा सिक्योरिटी डीलरशिप नाम से फर्म है। वह सीसीटीवी कैमरों की डील करते हैं। उनके ऑफिस में अमित राजावत पुत्र बालेन्द्र सिंह निवासी हीरापुर लहार जिला भिंड बतौर मुनीम काम करते थे। पार्टी से भुगतान लेकर उसे बैंक में कंपनी के अकाउंट में जमा कराने की जिम्मेदारी अमित की ही थी। एक दिन पहले मधुर ने अमित को पार्टी से आए 2 लाख 69 हजार 411 रुपए दिए थे। इन्हें बैंक में जमा करवाना था। उसके बाद ना तो अमित आया और ना ही रुपए बैंक में जमा हुए।

मोबाइल भी किया बंद

देर रात तक जब वह वापस नहीं आया तो मधुर ने उसके नंबर पर कॉल किया, लेकिन मोबाइल बंद मिला। इसके बाद वह उसकी तलाश करता रहा, लेकिन उसका कहीं भी पता नहीं चला। परेशान होकर मधुर रविवार रात थाने पहुंचा और मामले की शिकायत की। पुलिस ने व्यवसायी की शिकायत पर अमानत में खयानत का मामला दर्ज कर लिया है।