बिक्री के मामले में टीवीएस आईक्यूब ने बजाज चेतक को पीछे छोड़ा, पिछले महीने बिकी 211 आईक्यूब
इलेक्ट्रिक स्कूटर बजाज चेतक और टीवीएस आईक्यूब के बीत प्रतिस्पर्धा तेज होती दिखाई दे रही है। पिछले साल आईक्यूब के कुल 290 यूनिट बिके जबकि इलेक्ट्रिक चेतक के कुल 1337 यूनिट बिके। हालांकि, इस महीने स्थिति काफी अलग नजर आ रही है। पिछले महीने बिक्री के मामले में आईक्यूब ने चेतक को पीछे छोड़ दिया है।
पिछले साल जनवरी में एक भी आईक्यूब नहीं बिकी थी
- पिछले महीने, टीवीएस आईक्यूब के कुल 211 यूनिट बिके। हालांकि जनवरी 2020 में इसका एक भी यूनिट नहीं बिका था इसलिए सालाना बढ़ोतरी का आंकड़ा नहीं है। वहीं दिसंबर 2020 में इसके 58 यूनिट बिके थे। यानी देखा जाए तो बिक्री में 263.79% की मासिक वृद्धि हुई है।
- बजाज चेतक ईवी स्कूटर की बात करें तो, जनवरी 2021 में इसके कुल 30 यूनिट बिके। यह सालाना 42.86% की वृद्धि है। जनवरी 2020 में इसके 20 यूनिट ही बिके थे। दिसंबर 2020 में इसके सिर्फ 3 यूनिट ही बिक पाए, यानी चेतक की बिक्री में 900% की मासिक बिक्री हुई है।
- टीवीएस आईक्यूब की बिक्री दिसंबर 2020 में बजाज चेतक से भी आगे थी। चेतक की कम बिक्री का मुख्य कारण खराब मांग नहीं बल्कि सेमीकंडक्टर्स की कमी है, जो वैश्विक स्तर पर चल रही है। बजाज ने फिलहाल अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर के लिए नई बुकिंग लेना बंद कर दिया है क्योंकि इसके पास पहले से ही 1,500 से अधिक पेडिंग ऑर्डर हैं।
1 लाख रुपए है इलेक्ट्रिक चेतक की शुरुआती कीमत
बजाज चेतक ईवी में रेट्रो-इंस्पायर्ड डिजाइन है, जो काफी आकर्षक लगता है। इसमें 3 kWh का बैटरी पैक, जिसे 4.08 kW इलेक्ट्रिक मोटर के साथ जोड़ा गया है। सिंगल चार्ज में स्कूटर 95 किमी की रेंज प्रदान कर सकता है। बैटरी को फुल चार्ज होने में लगभग 5 घंटे का समय लगता है। चेतक दो वैरिएंट्स में उपलब्ध है। अर्बन वैरिएंट की कीमत 1 लाख जबकि प्रीमियम वैरिएंट की कीमत 1.15 लाख रुपए है।
1.15 लाख रुपए है टीवीएस आईक्यूब की कीमत
दूसरी ओर, टीवीएस आईक्यूब में एक फ्यूचरिस्टिक डिजाइन मिलता है। इसमें 2.25 kWh का बैटरी पैक है, जिसे 4.4 kW इलेक्ट्रिक मोटर के साथ जोड़ा गया है। सिंगल चार्ज में स्कूटर अधिकतम 75 किमी की रेंज प्रदान कर सकता है। बैटरी को फुल चार्ज होने में 5 घंटे तक का समय लगता है। आईक्यूब केवल एक ही वैरिएंट में उपलब्ध है, जिसकी कीमत 1.15 लाख रुपए है। (सभी एक्स-शोरूम कीमतें हैं)