माकपा ने किया केन्द्रीय मंत्री नेरन्द्र सिंह तोमर के बंगले का घेराव
किसान कानून में कमियों की काॅपी सौंपी, बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात
ग्वालियर। किसान विरोधी काले कानूनों को पास लेने की मंाग को लेकर विगत लंबे समय से अंादोलन कर रहे किसान संघर्ष मोर्चा और कम्यूनिस्ट पार्टी के कार्यकर्ताओं ने यहंा ग्वालियर के रेसकोर्स रोड़ स्थित केन्द्रीय कृषि मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर के बंगले का घेराव कर बंगले के गेट पर प्रदर्शन किया। किसान नेताओं का कहना है कि केन्द्रीय मंत्री ने विगत दिनों कहा था कि किसान नेताओं द्वारा कानून की कमियंा नहीं बताई गई है यह सरासर झूठ है इसलिए इन तीनों काले कानूनों में व्याप्त खामियों की पूरी लिस्ट उन्हें सौंपेंगे जिससे वे कानून की कमियों को दूर करने का प्रयास करें। केन्द्रीय मंत्री पर बंगले पर धरने के चलते यहंा बडी संख्या में पुलिस बल भी तैनात रहा और प्रदर्शनकारियों को समझाबुझा कर शंात कराया लेकिन यहंा धरना देने पहंुचे लोग अपनी मंागों को लेकर अड़े हुए हैं।