Sat. Nov 23rd, 2024

कार एक्सीडेंट में टाइगर वुड्स चोटिल:अमेरिकी गोल्फर के पैर और टखने में ज्यादा चोट, डॉक्टर ने कहा- शायद अब वे नहीं खेल सकेंगे

अमेरिका के गोल्फर टाइगर वुड्स मंगलवार को कार दुर्घटना में बुरी तरह घायल हो गए। उनका दाहिना पैर और टखना जख्मी है। उसमें रॉड डालनी पड़ी है। इस तरह की चोट के बाद रिकवरी में काफी लंबा समय लगता है। जिसकी वजह से ये भी सवाल उठने लगे हैं कि क्या 45 साल के वुड्स दोबारा गोल्फ खेल पाएंगे।

वुड्स की पिछली चोटें और पीठ की परेशानी रिकवरी को लंबा खींच सकती है। इससे उनके दोबारा खेलने की उम्मीद भी कम होगी। उनका इलाज कर रहे भारतीय मूल के डॉक्टर अनीश महाजन ने बताया, ‘वुड्स की मांसपेशियों में इतनी सूजन आ गई कि सर्जन को दबाव कम करने के लिए कवरिंग टिशू को काटना पड़ा।’

पूरी तरह से ठीक होने की 70% संभावना

वर्सेस्टर के यूमैस मेमोरियल मेडिकल सेंटर में आर्थोपेडिक ट्रॉमा के प्रमुख डॉ. आर मैल्कम स्मिथ ने कहा- कार दुर्घटना में हर दिन ऐसे मामले आते हैं। उनके अनुसार इस तरह के निचले पैर के फ्रैक्चर विकलांगता लाते हैं। इसमें पूरी तरह से ठीक होने की 70% संभावना होती है। मैसाचुसेट्स जनरल हॉस्पिटल में सर्जन डॉ काइल एबरलिन ने कहा- कार दुर्घटनाओं में गंदगी घावों में मिल सकती है, जिससे संक्रमण की संभावना बढ़ जाती है। उनके अनुसार रिहैब लंबा और मुश्किल होगा। पैर पर वजन डालने में ही महीनों लग जाएंगे।

14 महीने में ठीक होंगे
एक अन्य सर्जन डॉ रजा फिरोजाबादी के अनुसार, पैर की हड्डियों को बढ़ने में 5 से 14 महीने लग सकते हैं। डॉक्टर स्मिथ ने यहां तक बोल दिया है कि चोट की वजह से वुड्स ‘शायद फिर से गोल्फ नहीं खेल पाएंगे’।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *