श्रीलंका सीरीज के लिए विंडीज टीम घोषित:41 साल के क्रिस गेल की 2 साल बाद टी-20 टीम में वापसी, फिडेल एडवर्ड्स को 8 साल बाद मौका मिला
वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड ने श्रीलंका के खिलाफ घरेलू टी-20 और वनडे सीरीज के लिए 14 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है। 41 साल के क्रिस गेल की करीब 2 साल बाद टी-20 टीम में वापसी हुई है। वहीं, तेज गेंदबाज फिडेल एडवर्ड्स को 8 साल बाद टीम में मौका मिला है।
गेल ने आखिरी टी-20 8 मार्च 2019 को घर में ही इंग्लैंड के खिलाफ खेला था। 39 साल के फिडेल ने अपना पिछला टी-20 29 सितंबर 2012 को श्रीलंका के खिलाफ ही खेला था।
गेल अभी पाकिस्तान में PSL खेल रहे
इस साल के आखिर में भारत की मेजबानी में टी-20 वर्ल्ड कप होना है। इसी को ध्यान में रखते हुए वेस्टइंडीज बोर्ड ने गेल को टीम में जगह दी है। यह दिग्गज प्लेयर अभी पाकिस्तान में सुपर लीग (PSL) खेल रहा है। एडवर्ड्स ने हाल ही में अबु धाबी में टी-10 टूर्नामेंट खेला है।
दोनों टीम के बीच 3 मार्च को पहला टी-20 खेला जाएगा
श्रीलंका के खिलाफ 3 टी-20 की सीरीज का पहला मैच 3 मार्च से खेला जाएगा है। दूसरा मैच 5 और तीसरा 7 मार्च को खेला जाना है। इसके बाद 3 वनडे की सीरीज खेली जाएगी। तीनों वनडे 10, 12 और 14 मार्च को खेले जाएंगे। आखिर में दोनों टीम के बीच 21 और 29 मार्च को 2 टेस्ट भी खेले जाएंगे।
वेस्टइंडीज टीम:
- टी-20: कीरोन पोलार्ड (कप्तान), निकोलस पूरन, फैबियन एलेन, ड्वेन ब्रावो, फिडेल एडवर्ड्स, आंद्रे फ्लेचर, क्रिस गेल, जेसन होल्डर, अकील हुसैन, इविन लुइस, ओबेड मैकॉय, रॉमन पॉवेल, लेंडल सिमन्स और केविन सिंक्लैर।
- वनडे: कीरोन पोलार्ड (कप्तान), शाई होप, फैबियन एलेन, डेरेन ब्रावो, जेसन होल्डर, अकील हुसैन, अल्जारी जोसेफ, इविन लुइस, काइल मेयर्स, जेसन मोहम्मद, निकोलस पूरन, रोमारियो शेफर्ड और केविन सिंग्लैर।