Mon. Nov 25th, 2024

धोखाधड़ी का मामला:एक-एक लाख का लोन दिलाने का झांसा देकर 100 से ज्यादा महिलाओं से ठगे दो-दो हजार रुपए

बानमोर। स्व-सहायता समूह चली रहीं 100 से ज्यादा महिलाओं से लोन मंजूर कराने के नाम पर दो-दो हजार रुपए ऐंठने वाले 3 लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी की शिकायत पुलिस तक पहुंची है। पुलिस उन ठगों की तलाश कर रही है जिनके नाम व पते नोट कराए गए हैं।

जानकारी के मुताबिक, फड का पुरा व दुर्गा कॉलोनी में रहने वाली मंजू राठौर, गीता देवी, सुनीता देवी, अनार देवी, लक्ष्मी देवी, व हेमा देवी ने पुलिस से शिकायत की है कि वह समूह चलाकर अपने बच्चों का पालन पोषण कर रही हैं । महटोली के टिंकू खटीक, अरविन्द टैगोर व आकाश जाटव नामक व्यक्ति उनके पास आए और उनसे दो दो हजार रुपए इकट्ठा कर बैंक से लोन दिलाने के नाम पर ठग ले गए । तीनों आरोपियों ने 100 से ज्यादा महिलाओं से ठगी की है।

3 महीने तक जब एक-एक लाख रुपए का लोन मंजूर नहीं हुआ तो आरोपी युवकों से रुपए लौटाने का दबाव बनाया गया। तभी से युवक अपने ठिकानों से लापता हो गए हैं। महिलाओं ने बैंकों में जाकर पता किया उनके नाम से लोन के कोई प्रकरण उक्त तीन आरोपियों ने बैंक में प्रस्तुत किए हैं क्या। इस पर बैंकों ने लोन आवेदन प्राप्त नहीं होने की पुष्टि की।

समूह की महिलाओं के साथ थाने पहुंचे नगर परिषद के पूर्व अध्यक्ष भगवान सिंह जाटव व कमल सिंह राजे ने टीआई केएल शाक्य से कहा कि वह इस मामले में धोखाधड़ी करने वाले तीनों आरोपियों के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कर महिलाओं से ऐंठे गए रुपयों को वापस कराएं। टीआई ने कहा कि शिकायत की जांच कराई जा रही। जो तथ्य प्रमाणित होकर सामने आएंगे उनके आधार पर कार्रवाई तय करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *