बगैर विपक्ष सदन की कार्यवाही:विधानसभा स्पीकर के एक्शन के बाद सदन की कार्यवाही बिना विपक्ष के पाैने सात घंटे तक चली
विधानसभा की कार्यवाही साेमवार काे पाैने सात घंटे तक बगैर विपक्ष के चली। सत्ता पक्ष और निर्दलीय विधायकाें ने बजट पर सीएम अशाेक गहलाेत की तारीफ की। साथ ही खुद के स्थानीय मुद्दे उठाते हुए सीएम के बजट रिप्लाई पर खुद के क्षेत्राें से जुड़ी अपेक्षाएं जताई। इस सरकार में पहला माैका रहा जब बगैर विपक्ष के सदन इतने लंबे समय तक चला है।
कांग्रेस विधायक ने आदिवासी क्षेत्रों में अंग्रेजी शराब की दुकानें बंद कराने और 8 से 10 शराब की बाेतलें घर में रखने की इजाजत मांगी
कांग्रेस विधायक गणेश घोघरा ने बजट को ऐतिहासिक बताते हुए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की तुलना सम्राट अशोक से कर दी। उन्होंने मुख्यमंत्री को महान बताने के साथ ही आदिवासी क्षेत्रों में अंग्रेजी शराब की दुकानें बंद करने और आदिवासियों को परंपरागत देशी शराब महुआ की 8 से 10 बोतलें घर में रखने की इजाजत देने की मांग कर दी।
वे सोमवार को विधानसभा में बजट पर चर्चा के दौरान बोल रहे थे। घोघरा युवा कांग्रेस के भी प्रदेश अध्यक्ष हैं। उन्हें हाल ही राज्य के सियासी संग्राम के दौरान अध्यक्ष बनाया गया था। घोघरा ने कहा कि आदिवासी क्षेत्रों में शराब दुकान आवंटन में आदिवासियों को सौ फीसदी आरक्षण दिया जाए या फिर दुकानें बंद कर दी जाएं। क्योंकि आदिवासी बदनाम हो रहे हैं और अंग्रेजी शराब गुजरात के लोग पी रहे हैं।
अंग्रेजी शराब से हमारी आर्थिक स्थिति भी कमजोर हो रही है। आदिवासी 1000 रुपए की बोतल कैसे खरीदेगा। आदिवासी क्षेत्रों में हमारे यहां परंपरा और संस्कृति है, किसी वार-त्यौहार, मौत मरण पर पूर्वजों को धार चढ़ाते हैं। वह हमारे देसी महुआ होती है। जो फूल से बनाई जाती है।
उसे हम पूजा अर्चना में चढ़ाते हैं। लेकिन पुलिस वाले घर में एक या दो बोतल मिल जाए तो उस पर 8 बोतल का झूठा मुकदमा बनाते हैं। ऐसे में हमारी संस्कृति और परंपरा को देखते हुए 8 से 10 बोतल देशी महुआ को रखने का अधिकार दिया जाए।
किसान आंदाेलन और किसानाें के मुद्दे भी उठे
राजस्थान विधानसभा में भादरा विधायक बलवान पूनियां ने केंद्रीय कृषि कानून का मुद्दा उठाया और केंद्र की वर्किंग के खिलाफ नाराजगी जाहिर की। उन्हाेंने किसानाें के मुद्दे रखते हुए कहा कि केंद्रीय कानून से किसान बर्बाद हाे जाएंगे। इसी तरह विधायक रामनिवास गावड़िया ने भी किसान आंदाेलन, किसानाें के मुद्दे उठाते हुए बजट की तारीफ की। गावड़िया ने कहा कि सीएम के रिप्लाई में परबतसर क्षेत्राें काे और भी अपेक्षाएं है। इसी तरह कांग्रेस के अन्य विधायकाें ने बजट की तारीफ करते हुए क्षेत्राें के मुद्दे उठाएं।
अवैध बजरी खनन के मुद्दे पर विधानसभा में अलग से बहस होगी
विधानसभा में प्रश्नकाल के दौरान बजरी के अवैध खनन का मुद्दा उठा। भाजपा प्रदेशाध्यक्ष और विधायक सतीश पूनिया के सवाल पर खान मंत्री प्रमोद जैन भाया ने कहा कि प्रदेश में अवैध खनन के 639 मामले दर्ज किए गए। इनमें बजरी के सबसे ज्यादा मामले हैं। सतीश पूनिया ने पूरक सवाल करते हुए कहा कि बजरी के अवैध खनन में पुलिस माफिया गठजोड़ भी सामने आया है। इसी बीच विधानसभा स्पीकर सीपी जोशी ने बजरी के अवैध खनन के मुद्दे पर विधानसभा में अलग से चर्चा करवाने की व्यवस्था दी। जोशी ने कहा कि यह बड़ा मामला है और इस पर सदन में अलग से चर्चा की जरूरत है।