कल से 45 से ऊपर के सभी लोग लगवा सकेंगे कोरोना का टीका
भोपाल। मध्य प्रदेश में एक अप्रैल से 45 साल के ऊपर के सभी लोगों को कोरोना का टीका लगाया जाएगा। इसके लिए प्रदेश में करीब 7 हजार टीकाकरण केंद्र बनाए जाएंगे। राज्य टीकाकरण अधिकारी डॉ. संतोष शुक्ला ने बताया कि कोई भी व्यक्ति अपने शहर के किसी भी केंद्र में टीका लगवा सकेगा। भारत सरकार ने साफ कहा है कि मतदान केंद्र की तर्ज पर हितग्राहियों के क्षेत्र नहीं बांटे जाएं। जिसको जिस केंद्र पर सुविधाजनक लगे, वह वहां पर टीका लगवा सकता है।
उन्होंने बताया कि टीकाकरण का समय पहले की तरह ही सुबह 9:00 से शाम 5:00 बजे तक रहेगा। हालांकि जिन केंद्रों में लोग 5:00 बजे के बाद भी मौजूद रहेंगे, उन्हें टीका लगाया जाएगा। बता दें कि अभी तक भारत सरकार के निर्देशों के अनुसार 45 साल से 60 साल तक के सिर्फ उन्हीं लोगों को टीका लगाया जा रहा, जो 19 तरह की चिन्हित बीमारियों में से एक या एक से अधिक से पीड़ित हैं। अब कोई बीमारी नहीं होने पर भी 45 साल से ऊपर के लोगों को टीका लगाया जाएगा। उन्होंने बताया कि सभी जिलों को टीकाकरण का लक्ष्य दिया गया है। बुधवार को प्रदेश में 4 लाख लोगों को टीका लगाने का लक्ष्य है। इसमें पहला और दूसरा डोज लगाने वाले सभी तरह के हितग्राही शामिल है। पहले तैयारी थी कि मतदान केंद्र की तर्ज पर टीकाकरण के लिए उस केंद्र के आसपास के लोगों को ही टीका लगाया जाएगा, लेकिन इससे कुछ केंद्रों में ज्यादा भीड़ हो सकती थी, लिहाजा क्षेत्र का बंधन नहीं रहेगा।