Mon. Apr 28th, 2025

कल से 45 से ऊपर के सभी लोग लगवा सकेंगे कोरोना का टीका

भोपाल। ‌मध्य प्रदेश में एक अप्रैल से 45 साल के ऊपर के सभी लोगों को कोरोना का टीका लगाया जाएगा। इसके लिए प्रदेश में करीब 7 हजार टीकाकरण केंद्र बनाए जाएंगे। राज्य टीकाकरण अधिकारी डॉ. संतोष शुक्ला ने बताया कि कोई भी व्यक्ति अपने शहर के किसी भी केंद्र में टीका लगवा सकेगा। भारत सरकार ने साफ कहा है कि मतदान केंद्र की तर्ज पर हितग्राहियों के क्षेत्र नहीं बांटे जाएं। जिसको जिस केंद्र पर सुविधाजनक लगे, वह वहां पर टीका लगवा सकता है।

उन्होंने बताया कि टीकाकरण का समय पहले की तरह ही सुबह 9:00 से शाम 5:00 बजे तक रहेगा। हालांकि जिन केंद्रों में लोग 5:00 बजे के बाद भी मौजूद रहेंगे, उन्हें टीका लगाया जाएगा। बता दें कि अभी तक भारत सरकार के निर्देशों के अनुसार 45 साल से 60 साल तक के सिर्फ उन्हीं लोगों को टीका लगाया जा रहा, जो 19 तरह की चिन्हित बीमारियों में से एक या एक से अधिक से पीड़ित हैं। अब कोई बीमारी नहीं होने पर भी 45 साल से ऊपर के लोगों को टीका लगाया जाएगा। उन्होंने बताया कि सभी जिलों को टीकाकरण का लक्ष्य दिया गया है। बुधवार को प्रदेश में 4 लाख लोगों को टीका लगाने का लक्ष्य है। इसमें पहला और दूसरा डोज लगाने वाले सभी तरह के हितग्राही शामिल है। पहले तैयारी थी कि मतदान केंद्र की तर्ज पर टीकाकरण के लिए उस केंद्र के आसपास के लोगों को ही टीका लगाया जाएगा, लेकिन इससे कुछ केंद्रों में ज्यादा भीड़ हो सकती थी, लिहाजा क्षेत्र का बंधन नहीं रहेगा।

डॉक्टर शुक्ला ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को टीकाकरण के लिए परेशान नहीं होना पड़े, इसलिए सभी उप-स्वास्थ्य केंद्रों में टीकाकरण की सुविधा बनाई गई है। अभी करीब 6000 केंद्रों पर टीका लगाया जा रहा है। कल यानी एक अप्रैल से केंद्रों की संख्या बढ़ाकर करीब 7000 करने की तैयारी है। उन्होंने बताया कि टीका लगवाने के लिए कोविन 2 पोर्टल में पहले से पंजीयन भी करा सकते हैं और बिना पंजीयन कराए सीधे टीकाकरण केंद्र पर भी पहुंच सकते हैं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *